Uttar Pradesh

विद्यालयों की लापरवाही से खतरे में बच्चों का भविष्य, बीएसए ने दिए सख्त निर्देश

 (Udaipur Kiran)

मीरजापुर, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । शिक्षा विभाग की ओर से बच्चों की शैक्षणिक प्रगति का आंकलन करने के लिए बनाए गए यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन डाटा फीडिंग को लेकर अधिकांश विद्यालयों की गंभीर लापरवाही सामने आई है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने चेतावनी दी है कि डाटा फीडिंग में लापरवाही बरतने वाले प्रधानाध्यापकों को मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से नोटिस जारी कर दिया गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि निर्धारित समय सीमा में सुधार नहीं हुआ तो संबंधित प्रधानाध्यापकों को प्रतिकूल प्रविष्टि दी जाएगी और निजी विद्यालयों की मान्यता भी रद्द की जा सकती है।

महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने यू-डायस पोर्टल पर स्टूडेंट प्रोग्रेशन, ग्रेडेड प्रोग्रेशन, एजुकेशनल प्रोग्रेशन और फिजिकल प्रोग्रेशन की फीडिंग का कार्य 15 दिनों के भीतर पूर्ण करने का निर्देश दिया है।

बीएसए ने बताया कि जिले में कक्षा 1 से 8 तक के कुल 2748 परिषदीय और निजी विद्यालय हैं, जिनमें से मात्र 1944 ने ही स्टूडेंट प्रोग्रेशन डाटा फीड किया है। माध्यमिक विद्यालयों की स्थिति और चिंताजनक है। 349 में से सिर्फ 107 स्कूलों ने ही डाटा अपलोड किया है। मदरसों की स्थिति भी कुछ खास नहीं, 161 में से केवल 50 मदरसों ने ही डाटा फीड किया है।

वहीं समाज कल्याण विभाग से संचालित विद्यालयों ने सराहनीय कार्य करते हुए शत-प्रतिशत डाटा अपलोड कर दिया है। बीएसए ने दो टूक कहा कि इस कार्य में लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी, और कार्रवाई सुनिश्चित होगी।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top