
लेह 7 जुलाई (Udaipur Kiran) । लेह जिले में भूस्खलन के बाद खालसर-श्योक बेल्ट पर फंसे दो नागरिकों को सीमा सड़क कार्य बल (बीआरटीएफ) ने सोमवार को बचाया।
अधिकारियों ने कहा कि भूस्खलन ने खालसर-अघम-श्योक रोड को अवरुद्ध कर दिया था जो नुब्रा घाटी को पैंगोंग त्सो से जोड़ने वाला एक प्रमुख मार्ग है। उन्होंने कहा कि भूस्खलन के कारण दो पर्यटकों को ले जा रहा एक वाहन क्षेत्र में फंस गया जिसमें दोनों व्यक्ति फंस गए। उन्होंने कहा कि बीआरटीएफ इकाई के लोगों और मशीनों ने दोनों को खतरनाक क्षेत्र से बचाया और उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। इस प्रक्रिया में बीआरटीएफ के एक जवान को मामूली चोटें आईं। उन्होंने कहा कि आगे भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है।
(Udaipur Kiran) / सुमन लता
