CRIME

विवाहिता आत्महत्या मामले में भाई का आरोप,सहपाठी के शादी का दबाव के चलते बहन ने की थी खुदकुशी

औरैया, 31 मई (Udaipur Kiran) । जनपद में बीते 22 मई को अवंतिका की मौत के मामले में नया मोड़ आया है। अवंतिका के भाई ने सहपाठी और उसके दोस्त के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है। जबकि घटना के बाद शक की सुई मृतका अवंतिका के पति की ओर उठ रही थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

क्षेत्र के रोशंगपुर गांव निवासी अवंतिका मिश्रा ने गांव के ही सत्यम बाजपेई पुत्र श्रीनारायण के साथ विवाह किया था। अवंतिका वर्तमान में क्षेत्र के अमावता गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में कार्यरत थी। पति से अनबन होने के चलते वह अपने 5 वर्षीय पुत्र अथर्व के साथ बाबरपुर कस्बे के मुहल्ला लक्ष्मी नगर में किराए का कमरा लेकर रह रही थी। पति सत्यम दिल्ली में किसी की गाड़ी पर बतौर ड्राइवर है।

बीती 22 मई को संदिग्ध परिस्थितियों में महिला अवंतिका को कमरे के अंदर छत से लगे एंगल के सहारे फांसी पर लटका पाया गया। बेटे अथर्व के रोने पर आसपास के लोगों ने खिड़की की अंदर का नजारा देख पुलिस को सूचना दी थी। किसी तरह कमरे की कुंडी काटकर दरवाजा खोला गया और महिला का शव फंदे से उतारा। मायके से पहुंचे मृतका के भाई अभिषेक और मां राधा मिश्रा ने हत्या कर शव फांसी पर लटकाए जाने की आशंका प्रकट की थी।

शुक्रवार को अवंतिका के भाई अभिषेक की ओर से कोतवाली पुलिस को एक और तहरीर दी गई। तहरीर के अनुसार, बहन अवंतिका के साथ पढ़ने वाला मुरादगंज कस्बा निवासी प्रखर उर्फ पूजन पोरवाल ने अपने दोस्त मुरादगंज निवासी प्रतीक उर्फ कल्लू के मार्फत अवंतिका से मुलाकात की। प्रखर लगातार अवंतिका को अपने पति को छोड़ देने और उसके साथ विवाह करने का दबाव बना रहा था। पति सत्यम से भी इन लोगों ने मनमुटाव करवा दिया था। जिससे अवंतिका को कमरा लेकर अलग रहना पड़ा रहा था। जहां प्रखर उर्फ पूजन और प्रतीक ने उसका शारीरिक और मानसिक शोषण जारी रखा। प्रखर उससे अपने साथ शादी करने का दबाव देकर प्रताड़ित करता रहा था। इसी मानसिक दबाव के चलते अवंतिका ने आत्महत्या कर ली।

कोतवाल राजकुमार सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

(Udaipur Kiran) /मोहित

Most Popular

To Top