
पानीपत, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । पानीपत में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक ने अपने ही भाई की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी।
आरोपी ने पहले लोहे की रॉड से भाई के सिर पर लगातार वार किए और फिर चाकू से गोद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जिस वक्त यह विवाद चल रहा था उस वक्त घर में आरोपी के अलावा उसके दो भाई और उनका परिवार भी था।
लड़ाई होने लगी तो दूसरे भाई और उसकी पत्नी ने बीच-बचाव किया। लेकिन उनके साथ भी मारपीट की गई, जिसमें उन्हें भी चोटें आई हैं। भाई की हत्या करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया ।
घटना पानीपत के गांव नांगल खेड़ी में गुरुवार शाम को घटित हुई। मृतक की पहचान 33 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है, जो एक फैक्ट्री में ड्राइवर था। उसके दो भाई हैं, बड़ा अशोक और छोटा राकेश। तीनों शादीशुदा हैं। मुकेश और राकेश एक ही मकान में रहते थे, जबकि अशोक अलग मकान में रहता है। परिजनों के मुताबिक आरोपी राकेश सुबह से ही बिजली बिल के बंटवारे को लेकर घर में भाई से झगड़ा कर रहा था। वह शराब पीकर घरवालों से झगड़ता रहता है। वह घर पर कब्जा करना चाहता था। इसी मंशा से पहले बहस की और शाम को उसने मुुुकेश पर चाकू व लोहे की रॉड से हमला कर दिया जिससे मुकेश की मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी
राकेश की चार महीने पहले ही शादी हुई थी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
