
पूर्वी चंपारण,29अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के शिकारगंज थाना क्षेत्र के कोहवरवा गांव में अवैध सबंध में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है।जहां एक भाई ने अपने ही छोटे भाई को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया है।
बताया जा रहा है,कि मृतक आमोद साह(30) का अपने बड़े भाई मनोज साह की पत्नी मुस्कान के काफी दिनो से नाजायज सबंध चल रहा था। जिस कारण उसकी भाभी मुस्कान अपने तीन बच्चों व पति मनोज साह को छोड़ आमोद साह के साथ रह रही थी। बताया गया कि कुछ महीने पूर्व आमोद अपनी भाभी को लेकर फरार हो गया था, हालांकि पुलिस की मदद से जब मुस्कान को बरामद किया गया तो अपने देवर से बेइंतहा मुहब्बत के चक्कर में उसने अदालत में अपने तीन बच्चों और पति को छोड़कर अपने देवर के साथ रहने की इच्छा ज़ाहिर कर दी।
इस घटना ने दोनों भाइयों के रिश्तो को तनावपूर्ण व हिंसक बना दिया। जिसके परिणामस्वरूप बीती रात, जब आमोद अपनी भाभी मुस्कान के साथ घर के अंदर सो रहा था,तभी आरोपी मनोज साह अचानक कमरे में पहुंचा आमोद के सिर में गोली मार दी। गोली की आवाज़ सुनकर आस-पास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। आमोद की मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना ने पूरे गांव में दहशत का माहौल बना दिया है।घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक लोडेड मैगज़ीन और खोखा बरामद किया है,साथ ही मौके पर FSL की टीम को भी बुलाया गया है,जो साक्ष्य संग्रह में जुटी है। सिकरहना डीएसपी उदय शंकर ने बताया कि आरोपी मनोज साह की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है।पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
