RAJASTHAN

झुंझुनू में सेल्फी के चक्कर में जीजा साली की मौत

सेल्फी लेते जीजा साली डूबे

झुंझुनू, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । राजस्थान में झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी क्षेत्र में सेल्फी लेते समय युवती का पैर फिसल गया जिससे वह कुंड में जा गिरी। युवती को बचाने के लिए उसका जीजा भी पानी में कूद गया। दोनों की डूबने से मौत हो गई। हादसा छापोली गांव के कदंब कुंड में शुक्रवार सुबह का है।

उदयपुरवाटी थाना प्रभारी कस्तूर वर्मा ने बताया कि नीमकाथाना निवासी कृष्ण कुमार (28) अपने रिश्तेदारों के साथ छापोली स्थित कदंब कुंड पर पिकनिक मनाने आया था। यूपी के बुलंदशहर की रहने वाली उसकी साली शिबू (19) कुंड के पास एक चट्टान पर खड़ी होकर सेल्फी ले रही थी। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया। शिबू को डूबता देख कृष्ण कुमार उसे बचाने कुंड में कूद गया। दोनों गहरे पानी में डूब गए। युवती नोएडा से एमबीबीएस कर रही थी।

—————

(Udaipur Kiran) / रमेश

Most Popular

To Top