सोनीपत, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । संदिग्ध परिस्थिति में छत से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय
अनिल, निवासी उन्नाव (उत्तर प्रदेश) के रूप में हुई है। वह सोनीपत के कामी गांव के
पास गद्दे बनाने वाली फैक्ट्री में कार्यरत था और गांव के स्टेडियम के पास किराए के
कमरे में रहता था।
जानकारी
के अनुसार बुधवार देर रात अनिल अपने साथियों के साथ शराब पी रहा था। इसी दौरान वह
छत से गिर पड़ा, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना पास के सीसीटीवी कैमरे में
कैद हुई है, जिसमें रात 12:30 बजे अनिल को छत से नीचे गिरते देखा जा सकता है। मकान
मालिक के मुताबिक अनिल शराब का आदी था और मानसिक रूप से परेशान भी रहता था। घटना की
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उससे पहले ही मृतक का भाई शव को लेकर अपने
गांव भाग गया। इस कारण पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम नहीं करा सकी।
सदर
थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी फुटेज और अन्य तथ्यों के आधार
पर जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि अनिल ने नशे में खुद छलांग लगाई या किसी
ने धक्का दिया। फिलहाल पुलिस मामले की गहन जांच में जुटी है और कानूनी कार्रवाई आगे
बढ़ाने का प्रयास कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
