
मीरजापुर, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । जिगना थाना क्षेत्र के चड़ेरू चौकठा गांव के सामने मंगलवार रात लगभग साढ़े सात बजे ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया।
जीआरपी प्रभारी धीरेंद्र वर्मा ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पश्चिमी छोर पर डाउन लाइन से क्षत-विक्षत हालत में एक युवक का शव बरामद हुआ है। उसने लाल रंग की टी-शर्ट और नीले रंग का लोवर पहन रखा था। शव की शिनाख्त के समय रेलवे लाइन के किनारे एक साइकिल और उस पर टंगे दो झोले भी मिले।
उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्ट्या प्रतीत होता है कि युवक लाइन पार करते समय ट्रेन की चपेट में आ गया। हालांकि यह भी स्पष्ट नहीं है कि यह दुर्घटना है अथवा उसने आत्मघाती कदम उठाया। मामले की जांच की जा रही है।
शिनाख्त के दौरान नरोइयां बाजार निवासी सद्दाम हसन ने बताया कि मृतक उसका बड़ा भाई 34 वर्षीय मेंहदी हसन है। वह मंगलवार सुबह प्रयागराज जिले के मांडा थाना क्षेत्र के नकटा गांव स्थित बहन के घर साइकिल से गया था। शाम को लौटते समय रेल लाइन पार करते वक्त हादसा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा