नगांव (असम), 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । नगांव जिले के जाजरी के बगरिगुड़ी इलाके में बीती रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। पारिवारिक विवाद के चलते छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की लकड़ी से पीट-पीटकर हत्या कर दी।
मृतक की पहचान सुरेन हीरा के रूप में हुई है। हत्या के आरोपित मृतक के भाई की पहचान पदुम हीरा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही जाजरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पुलिस ने रातभर अभियान चलाने के बाद मंगलवार तड़के फरार आरोपित पदुम हीरा को गिरफ्तार कर लिया। इस जघन्य हत्या से पूरे इलाके में सनसनी और आक्रोश का माहौल है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
