Jharkhand

तालाब में डूबने से सगे भाई और बहन की मौत

Drown

लातेहार, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिले के चंदवा थाना क्षेत्र के महुआमिलान गांव में गुरुवार को तालाब में डूबने से दो मासूम बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे आपस में सगे भाई बहन थे। वहीं बच्चों के साथ तालाब में नहाने गई उनकी दादी तेतरी देवी भी तालाब में डूब रही थी, लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें बचा लिया गया। हालांकि महिला की स्थिति भी गंभीर बनी हुई है। उन्हें गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें रिम्स रेफर कर दिया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार धर्मपाल प्रजापति का छह वर्षीय पुत्र और आठ वर्षीय पुत्री अपनी दादी के साथ गांव के बगल में स्थित तालाब में नहाने गए थे। अचानक महिला तेतरी देवी पानी में डूबने लगी। अपनी दादी को पानी में डूबता हुआ देखकर दोनों बच्चों ने बचाने का प्रयास किया। ले‍किन दोनों बच्चे भी डूबने लगे। इधर, महिला को डूबता हुआ देखकर तालाब से दूर खड़े लोग वहां पहुंचे और किसी प्रकार महिला को तालाब से बाहर निकाला। वहीं दोनों बच्चों को भी तालाब से बाहर निकाला गया। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। वहीं महिला का प्राथमिक इलाज करने के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया।

इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद अंचल अधिकारी सुमित झा और थाना प्रभारी रणधीर कुमार अस्पताल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं अंचल अधिकारी ने कहा कि सरकारी प्रावधान के तहत परिजनों को मुआवजा उपलब्ध कराया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार

Most Popular

To Top