CRIME

भाई ने हत्या करने के बाद शव को किया नमन,कहा-माफ करना बहन

खुलासा करते एसएसपी

रक्षा का वचन देकर भाई ने बंधवाई राखी और फिर बहन को उतारा मौत के घाट

एक दिन पहले की थी बहन के प्रेमी की हत्या

झांसी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । उप्र के झांसी में दो थाना क्षेत्रों के अलग-अलग स्थानों पर प्रेमी-प्रेमिका की हत्या के मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बड़ा खुलासा किया है। युवती के भाई ने ही अपने साथियों संग पहले बहन के प्रेमी को नौकरी के बहाने ले जाकर मौत के घाट उतारा उसके बाद रक्षाबंधन के दिन रक्षा का वचन देकर अपनी बहन से राखी बंधवाने के बाद समझाने के बहाने ले जाकर गला दबाकर उसकी भी हत्या कर दी। यही नहीं इसके बाद उसने अपनी बहन की लाश को नमन किया। पैर छूकर माफी मांगी और फिर फरार हो गया।

एसएसपी बीबीजीटीएस मूर्ति ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में खुलासा करते हुए बताया कि रविवार को जिले के गरौठा थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव स्थित पहाड़ी पर 19 वर्षीय पुत्तो नामक किशोरी का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला था। प्राथमिक जांच में सामने आया कि लड़की की गला घोंटकर उसकी हत्या की गई थी। इससे पहले, दो दिन पूर्व लहचूरा थाना क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा में विशाल नामक युवक का शव नदी किनारे खून से लथपथ हालत में मिला था। मृतक टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पथराई का रहने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।

बताया कि मृतक युवक और युवती के बीच प्रेम संबंध थे, जिसकी भनक दोनों के परिजनों को पहले ही लग चुकी थी। दोनों पूर्व में घर से भाग चुके थे और उस समय गरौठा पुलिस ने उन्हें बरामद किया था। इस मामले में युवक के पिता ने चंद्रपुरा निवासी अरविन्द उर्फ गुल्ले व प्रकाश प्रजापति के खिलाफ उसके बेटे विशाल को दिल्ली में नौकरी दिलाने के बहाने ले जाकर हत्या करने की शिकायत की थी। इस पर लहचूरा थाना पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। रविवार को मृतका के पिता ने भी तहरीर देकर अपने पुत्र अरविंद व प्रकाश प्रजापति पर बेटी की हत्या का आरोप लगाया था। पुलिस ने जब मुकदमा दर्ज कर अरविंद के साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो ऑनर किलिंग का पूरा मामला सामने आ गया। यही नहीं युवक व युवती के पिता द्वारा लगाया आरोप भी सच साबित हुआ। हालांकि मुख्य हत्यारोपी अरविंद उर्फ गुल्ले को भी देर रात हिरासत में ले लिया गया था।

पूछताछ में अरविंद उर्फ गुल्ले ने स्वीकार किया कि उसने अपनी बहन की हत्या की है। हालांकि उसने यह भी बताया कि राखी बंधवाने के बाद वह उसे समझाने के लिए पहाड़ी पर लेकर गया था। क्योंकि उसे इसकी जानकारी हो गई थी कि विशाल की हत्या उसी ने की है। समझाने के दौरान बात इतनी बढ़ गई कि उसकी बहन पुत्तो ने उसे जेल भिजवाने की धमकी दे डाली। इसके डर से उसने बहन की भी हत्या कर दी। उसे इसका पश्चाताप करते हुए उसने अपनी बहन की लाश को नमन किया, चरण छुए और फिर वहां से भाग निकला। पुलिस ने दोनों को कार्रवाई के बाद जेल भेज दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top