
जयपुर, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की जयपुर ग्रामीण टीम ने बुधवार को कार्रवाई करते हुए सीकर के अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान के सहायक अभियंता खुमाराम के लिये उसके दलाल (प्राइवेट व्यक्ति) कमल कुमार कुमावत साठ हजार रुपये एवं उसी कार्यालय के सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को चालीस हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। वहीं एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर सहायक अभियंता खुमाराम फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि एसीबी जयपुर ग्रामीण को परिवादी ने शिकायत दी कि उसकी फर्म द्वारा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवास सीकर में करवाये गये कमरों के निर्माण के बकाया बिलों की राशि करीब 27 लाख रूपये को पास करने की एवज में अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान का सहायक अभियंता खुमाराम साठ हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी 45 हज़ार रुपये की मांग कर रहे है।
जिस पर एसीबी जयपुर ग्रामीण के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सिहाग ने ट्रेप की कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समग्र शिक्षा अभियान सीकर के सहायक अभियंता खुमाराम के कहने पर उसके दलाल कमल (प्राइवेट व्यक्ति) को साठ हज़ार रूपये एवं सहायक लेखाधिकारी-प्रथम रामचंद्र को चालीस हज़ार रूपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। वहीं सहायक अभियंता खुमाराम एसीबी की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran)
