
बांदा, 20 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा में रेलवे टिकटों की कालाबाजारी के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल ने एक शातिर बिचौलिए को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से मोबाइल फोन, रेलवे टिकट तथा रिज़र्वेशन से संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोप साबित होने पर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया।
प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त प्रयागराज के आदेशों तथा वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त झाँसी के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक सुरुचि द्विवेदी को सूचना मिली कि स्टेशन प्लेटफ़ॉर्म और रेलवे कोर्ट के पास एक युवक अवैध रूप से टिकटों की बिक्री कर रहा है।
सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ टीम ने मौके से मनोज, पुत्र राम प्रकाश, उम्र लगभग 34 वर्ष, निवासी स्वराज कॉलोनी, गली नंबर 9, साहब तालाब, थाना कोतवाली नगर को पकड़ लिया।
प्रभारी निरीक्षक सुरुचि द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि आरोपी जरूरतमंद लोगों के लिए तुरंत (तत्काल) रिज़र्वेशन काउंटर टिकट बनवाकर, टिकट के मूल मूल्य से प्रति व्यक्ति 500 से 600 रुपये अधिक लेकर अवैध रूप से टिकटों की कालाबाजारी करता था।
अभियुक्त के कब्जे से यात्रा की एक रिज़र्वेशन काउंटर टिकट (कीमत 3580 रुपए),तत्काल श्रेणी का एक एसएल आरक्षण टिकट,कई आरक्षण संबंधी दस्तावेज मोबाइल फोन बरामद किया गया।
आरपीएफ ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया, जहाँ से उसे जेल भेज दिया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह