Bihar

सिकरहना नदी का टूटा रिंग बांध,नागरिको की बढी परेशानी

टूटे रिंग बांध
रिंग बांध टूटने के बाद फैलता पानी

पूर्वी चंपारण,07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के सुगौली प्रखंड के उत्तरी छपरा बहास पंचायत के भवानीपुर मठ बलुआ के समीप सिकरहना नदी का रिग बांध टूट गया।

बांध टूटने के बाद नदी का पानी दक्षिणी क्षेत्र में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है। बांध करीब बीस फीट से अधिक टूटा था। जिसे बचाने का ग्रामीणों ने भरपूर प्रयास किया लेकिन बांध को बचा नही पाए। अब इसकी दुरी बढ़ती जा रही है।

पानी के तेज दबाव के कारण टूटे रिंग बांध की चौड़ाई अब करीब पचास फीट पहुंच चुकी है। सूचना पर पहुंचे स्थानीय अधिकारियों ने टूटे बांध का जायजा लिया। पीओ रीजि विजय ने बताया कि इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गई है। इस दिशा में कार्य किया जाएगा।

भवानीपुर बलुआ टोला के समीप बांध टूट जाने से करीब आधा दर्जन गांव बाढ़ के पानी की चपेट में आने लगे है। बाढ़ की डर से लोग अपने घरों से सामान सुरक्षित स्थानों पर ले जाने में जुट गए।

बांध टूटने से लमौनिया,गोड़ीगावां,सुगांव, छोटा बंगरा सहित कई गांव में तेजी से पानी प्रवेश कर रहा है। खेतों में लगी धान व मक्का की फसल पूरी तरह डूब चुकी है। सड़को पर पानी भरने लगा है। जिससे आवाजाही प्रभावित है।स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय पर बांध की मरम्मत कर दी जाती, तो यह स्थिति नहीं आती।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top