
जयपुर, 23 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने राष्ट्रीय प्रसारण दिवस के अवसर पर प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। उन्होंने कहा कि प्रसारण माध्यम रेडियो, टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म लोकतंत्र के सशक्त स्तंभ हैं, जो जनचेतना, सूचना और जागरूकता के प्रसार में ऐतिहासिक भूमिका निभा रहे हैं।
देवनानी ने कहा कि आज के दिन ही वर्ष 1927 में भारत में पहली बार बंबई स्टेशन से रेडियो प्रसारण आरंभ हुआ था, जिसने आगे चलकर ऑल इंडिया रेडियो के रूप में जन-जन तक अपनी पहुंच बनाई। यह दिन भारतीय प्रसारण जगत की गरिमा, विविधता और विश्वसनीयता का प्रतीक है।
विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने यह भी कहा कि पारदर्शिता, जनसंपर्क और नवाचार आधारित संवाद आज की आवश्यकता है और प्रसारण माध्यमों की भूमिका इसमें अत्यंत महत्वपूर्ण है।
—————
(Udaipur Kiran)
