Sports

ब्रिटिश बॉक्सिंग लीजेंड रिकी हैटन का 46 साल की उम्र में निधन

ब्रिटेन के मशहूर मुक्केबाज रिकी हैटन

लंदन, 15 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । ब्रिटेन के मशहूर मुक्केबाज और पूर्व दो डिविजन के विश्व चैंपियन रिकी हैटन का 46 वर्ष की आयु में निधन हो गया है। विश्व बॉक्सिंग संघ (डब्ल्यूबीए) ने रविवार को इस दुखद खबर की पुष्टि की।

‘द हिटमैन’ नाम से मशहूर हैटन ने अपने 15 साल लंबे पेशेवर करियर में डब्ल्यूबीए, आईबीओ और आईबीएप लाइट-वेल्टरवेट खिताब और डब्ल्यूबीए वेल्टरवेट वर्ल्ड चैंपियनशिप जीते। उन्होंने 2012 में संन्यास लिया था और इस साल दुबई में रिंग में वापसी की तैयारी कर रहे थे।

हैटन का सबसे बड़ा पल 2005 में आया, जब उन्होंने मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के कोस्ट्या त्सज़ू को हराकर आईबीएफ लाइट-वेल्टरवेट खिताब अपने नाम किया। उस समय तक वे 43-0 की अपराजेय श्रृंखला पर थे। लेकिन 2007 में लास वेगास में फ़्लॉयड मेवेदर जूनियर के हाथों पहली हार और 2009 में मैनी पैकियाओ से नॉकआउट हार ने उनके करियर की दिशा बदल दी।

रिकी हैटन ने अपने करियर में 48 मुकाबलों में से 45 में जीत दर्ज की थी।

व्यक्तिगत संघर्ष और मानसिक स्वास्थ्य

संन्यास के बाद हैटन ने अवसाद, शराब और नशे से जूझने की बात सार्वजनिक रूप से स्वीकार की थी। 2016 में बीबीसी को दिए एक साक्षात्कार में उन्होंने कहा था, “मेरी शराब की लत ने मुझे बर्बाद करना शुरू किया और फिर ड्रग्स की ओर धकेल दिया। यह किसी बेकाबू ट्रेन जैसा था।”

2023 में वे मानसिक स्वास्थ्य संगठन कैम्पेन अगेंस्ट लिविंग मिजरेबली (CALM) से जुड़े और लोगों को प्रेरित करने लगे।

ब्रिटिश पूर्व विश्व चैंपियन आमिर खान ने हैटन के निधन पर दुख जताया और उन्हें “दोस्त, मार्गदर्शक और योद्धा” बताया। उन्होंने कहा कि उनकी यादें हमेशा बॉक्सिंग रिंग में जीवित रहेगी।

——————-

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top