
पलवल, 9 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने गुरूवार को कहा कि दुनिया की समस्याओं के समाधान लाओ और छा जाओ। अवसर आपका इंतजार कर रहे हैं। नवाचार करने वालों को जीवन में धन और ख्याति दोनों मिलते हैं। वह ललित गिरि भवन में आयोजित कार्यक्रम में विद्यार्थियों को सम्बोधित कर रहे थे। इस मौके पर उन्होंने श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय का गूगल डेवलपर ग्रुप लॉन्च किया। इसके माध्यम से विद्यार्थी गूगल प्लेटफॉर्म पर मौजूद समस्याओं का समाधान खोजेंगे।
उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने और पैसे कमाने का मौका मिलेगा। कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार ने कहा कि गूगल जैसी विश्वस्तरीय संस्था के पास अनेक समस्याएँ होती हैं, लेकिन ऐसे क्लबों के माध्यम से नवाचार और टीमवर्क से हर चुनौती का समाधान संभव है। विद्यार्थी नए-नए एप्लीकेशन विकसित कर सकते हैं। साथ ही वह अपने स्टार्टअप भी खड़े कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा उत्कृष्ट करने के लिए प्रेरित किया।
इस प्रयास के लिए उन्होंने स्किल डिपार्टमेंट ऑफ सीएस एंड टेक्नोलॉजी की विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ऊषा बत्रा और क्लब का नेतृत्व करने वाले विद्यार्थी कुनाल सूद को बधाई दी। साथ ही कहा कि नवाचार और रचनात्मक कार्यों के लिए धन की कमी आड़े नहीं आएगी। प्रोफेसर ऊषा बत्रा ने कुलगुरु प्रोफेसर दिनेश कुमार का आभार ज्ञापित किया और विद्यार्थियों से नित्य नए डिजिटल प्रयोग कर रचनात्मक कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
—————
(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग
