
चंपावत, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । लड़ीधूरा महोत्सव में एलीट चिल्ड्रन एकेडमी बाराकोट के छात्रों ने शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए विद्यालय का नाम रोशन किया। विद्यालय के प्रबंधक राजू गड़कोटी ने बताया कि झांकी प्रतियोगिता में विद्यालय को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।
इसके साथ ही विभिन्न प्रतियोगिताओं में छात्रों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया सामान्य ज्ञान प्राथमिक वर्ग कनिक कालाकोटी एवं प्रियांशु जोशी की जोड़ी प्रथम स्थान पर रही। सामान्य ज्ञान जूनियर वर्ग आदित्य अधिकारी एवं ईनेश सिंह की जोड़ी द्वितीय रही।
सामान्य ज्ञान सीनियर वर्ग साक्षी गोस्वामी एवं अमन कालाकोटी की जोड़ी द्वितीय स्थान पर रही। चित्रकला प्राथमिक वर्ग गुंजन अधिकारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।चित्रकला जूनियर वर्ग यशिका खर्कवाल द्वितीय स्थान पर रही।चित्रकला सीनियर वर्ग मृदुल जोशी द्वितीय स्थान पर रहे।
राजू गड़कोटी ने कहा कि विद्यालय का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शहरी स्तर की शिक्षा और वातावरण उपलब्ध कराना है। विद्यालय के शिक्षक निष्ठा के साथ विद्यार्थियों को शैक्षणिक ज्ञान के साथ नवाचार और रचनात्मकता की दिशा में प्रेरित कर रहे हैं।
कार्यक्रम में सूरज राय, शिवानी बोरा, नवल जोशी, रजनीश जोशी, रेनू सुतेड़ी, बबीता अधिकारी, वर्षा जोशी, पवन कुमार, गीता अधिकारी, गीतांजलि कोठारी, मनीषा मिश्रा, दीक्षा जोशी और शिवानी सहित कई लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
