Chhattisgarh

स्वदेशी मंत्र से आम लोग हर दिन मनाएंगे त्योहार : बृजमोहन अग्रवाल

सांसद बृजमोहन अग्रवाल और महापौर मीनल चौबे सहित कार्यकर्ता  बाजार में उतरे
स्वदेशी का मंत्र और जीएसटी बचत उत्सव में शामिल सांसद बृजमाेहन अग्रवाल

रायपुर 22 सितंबर (Udaipur Kiran News) । देशभर में आज 22 सितम्बर से लागू हुई जीएसटी की नई दरों से आम जनता को बड़ी राहत मिली है। कई वस्तुओं पर टैक्स घटाए जाने और कई सामानों पर पूरी तरह समाप्त कर दिए जाने से मिडिल क्लास परिवारों को सीधा फायदा होगा।

इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर ने इस राहत को “पूरी नवरात्री बचत महोत्सव” का रूप दिया। रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर, महापौर मीनल चौबे सहित वरिष्ठ पदाधिकारी, पार्षद और कार्यकर्ता सोमवार को जयस्तंभ चौक से मालवीय रोड तक बाजार में उतरे। उन्होंने फूल और मिठाई से दुकानदारों व ग्राहकों का स्वागत किया।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा – “केंद्र सरकार ने जनता को त्यौहार से पहले बड़ा तोहफा दिया है। यह कदम आम लोगों की जेब को राहत देगा। स्वदेशी मंत्र से आम लोग हर दिन मनाएंगे त्योहार हम पूरी नवरात्रि को बचत महोत्सव के रूप में मनाएंगे। हर दुकान पर घटे हुए जीएसटी दरों की जानकारी के पोस्टर लगाए गए हैं।”

भाजपा नेताओं ने व्यापारियों से आग्रह किया कि वे जीएसटी की घटी हुई दरों का पूरा लाभ ग्राहकों तक पहुँचाएँ। उन्होंने कहा कि लगभग 375 वस्तुओं पर नई दरें लागू हुई हैं जिनसे उपभोक्ताओं को सीधा फायदा होगा। इस कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सुनील सोनी, महापौर मीनल चौबे, भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश सिंह ठाकुर के साथ जीएसटी रिफॉर्म जिला संयोजक ललित जैसिंघ पार्षद अमर गिदवानी सहित सैकड़ों व्यापारी और कार्यकर्ता शामिल हुए ।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top