Haryana

हिसार:बारिश व ड्रेन टूटने से किसानों की फसलें तबाह, सरकार व प्रशासन मूकदर्शक बने : बृजलाल बहबलपुरिया

फसलों को हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे बृजलाल बहबपुरिया।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने भारी बारिश से ग्रामीण क्षेत्र में हुए नुकसान का

मुआवजा देने की उठाई मांग

हिसार, 31 अगस्त (Udaipur Kiran) । कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजलाल बहबलपुरिया ने डाबड़ा-गंगवा

ड्रेन टूटने से किसानों को हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने मौके पर पहुंचकर किसानों

की व्यथा को सुना और उनका हालचाल जाना। किसानों ने बताया कि डाबड़ा-गंगवा ड्रेन टूटने

से उनकी फसलें पूरी तरह से तबाह हो चुकी हैं।

बृजलाल बहबलपुरिया ने रविवार काे बताया कि खेतों में ड्रेन का कई फुट पानी खड़ा है और

फसलें पूरी तरह से डूब चुकी हैं। न केवल इस क्षेत्र में बल्कि आदमपुर, नारनौंद, उकलाना,

हांसी क्षेत्र सहित पूरे हिसार जिले के यही हालात हैं जहां गांवों में कई-कई फिट पानी

भरा हुआ है और ग्रामीण भारी परेशानी से गुजर रहे हैं। सरकार को तुंरत गांवों में से

पानी निकासी के प्रबंध करने चाहिए। जिले के शाहपुर गांव में भी घग्गर ड्रेन ओवरफ्लो

होकर टूटने से हजारों एकड़ फसल पूरी तरह से बर्बाद हो चुकी हैं गांव में कई फुट पानी

खड़ा हो गया है।

बृजलाल बहबलपुरिया ने कहा कि यह सब सरकार बदइंतजामी का नतीजा है समय रहते सरकार

व प्रशासन को इसके पर्याप्त इंतजाम करने चाहिए थे लेकिन प्रदेश की सरकार व प्रशासन

पानी सिर से गुजरने के बाद जागते हैं। अब भी पानी निकासी के कोई इंतजाम सरकार द्वारा

नहीं किए जा रहे हैं और ग्रामीणों के बीच सरकार की ओर से कोई उनकी सुध लेने और उन्हें

तसल्ली देने नहीं पहुंचा है जो दर्शाता है कि वह लोगों की तकलीफों के प्रति कितनी गंभीर

है। यदि समय रहते ड्रेन के किनारों को मजबूत करने व बारिश को लेकर कार्य किया जाता

तो हालात इतने खराब नहीं होते। इसलिए सरकार को बिना

किसी देरी को किसानों को इसका मुआवजा देना चाहिए और पानी निकासी के इंतजाम करने चाहिएं।

इस मौके पर उनके साथ अन्य पार्टीजन भी थे। इस मौके उनके साथ पूर्व माटीकला बोर्ड चेयरमैन भूपेंद्र सिंह गंगवा, वरिष्ठ युवा नेता सुरेश पंघाल, वरिष्ठ नेता वज़ीर सिंह पूनिया, गंगवा गांव से सरपंच रामफल सहित भारी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top