


जौनपुर 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उद्योग विभाग के तत्वाधान में बीआरपी इंटर कॉलेज के मैदान में आयोजित यूपी ट्रेड शो स्वदेशी मेला 2025 के दूसरे दिन शनिवार को मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद बृजेश सिंह प्रिंशु , पूर्व विधायक केराकत दिनेश चौधरी, जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र सहित अन्य के द्वारा फीता काटकर और दीप प्रज्वलन कर मेले का शुभारंभ किया गया। अतिथिगण द्वारा 22 विभागों के द्वारा लगाए गए लगभग 50 स्टॉल का अवलोकन किया गया, जिसमें खादी ग्रामोद्योग विभाग, खाद्य एवं प्रसंस्करण विभाग, उद्यान विभाग, खाद्य एवं रसद विभाग, प्रोबेशन विभाग, समाज कल्याण विभाग, उद्योग विभाग सहित अन्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाया गया था।
स्टॉल पर योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही नामांकन कराया गया। इस दौरान स्वदेशी उत्पादों, दरी, खादी के वस्त्र, अचार, सजावटी सामान, रोजमर्रा की वस्तुएं, दीपक, कुल्हड़, मिट्टी के बने उत्पाद, पूजा सामग्री, स्वयं सहायता की महिलाओं द्वारा बनाये गये सजावटी दीये इत्यादि के स्टॉल लगाए गए थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि बृजेश सिंह ने कहा कि लंबे समय से स्वदेशी उत्पादन पर चर्चा चली आ रही है। आज हम विदेशी कंपनियों की अपेक्षा कम दर पर स्वदेशी चीजों का उत्पादन कर रहे हैं तथा आमजनमानस को उपलब्ध करा रहे हैं। खादी के कपड़ों का अच्छा व्यापार हो रहा है, इस मेले से हस्तनिर्मित उत्पादों को प्रोत्साहन मिला है। दिवाली पर सुंदर-सुंदर दिए सहित अन्य हस्त निर्मित सजावटी वस्तुओं का स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने सभी से उन्होंने अपील किया कि आप सभी विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल पर सामान खरीद कर उन्हें प्रोत्साहित करें, स्वदेशी वस्तुओं को खरीद कर हम अपनी अर्थव्यवस्था को मजबूत कर सकते हैं। हमें स्वदेशी उत्पादों को खरीदने पर जोर देना चाहिए। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को जन जन पहुंचाना है। बिना उत्तर प्रदेश के विकास के देश का विकास संभव नहीं है। उन्होंने सभी से अपील किया कि उत्तर प्रदेश को विकसित करने के संकल्प को सिद्धि की ओर ले जाने में अपना सहयोग करें आप सभी अपने-अपने सुझाव समर्थ पोर्टल पर अवश्य दें। स्टॉल के अवलोकन के दौरान मा0 सदस्य विधान परिषद तथा उपस्थित अन्य लोगों द्वारा लगभग सभी स्टॉल पर खरीदारी की गई और उन्हें प्रोत्साहित भी किया गया। सीएम युवा उद्यमी विकास योजनान्तर्गत लाभार्थियों भानु यादव, पवन मौर्य को सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इसके साथ ही विभिन्न विभागों से लाभार्थी और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को प्रमाण-पत्र वितरित किया गया।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
