Jharkhand

शत प्रतिशत लाभुकों को सरकारी योजनाओं का लाभ : बृजनंदन

बैठक में शामिल अधिकारी
बैठक में शामिल अधिकारी

रामगढ़, 2 अगस्त (Udaipur Kiran News) । केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव बृजनंदन प्रसाद ने शनिवार को जिले का दौरा किया।‌ इस मौके पर डीसी फ़ैज़ अक अहमद मुमताज, डीडीसी आशीष अग्रवाल, डीएफओ नीतीश कुमार सहित अन्य अधिकारियों के साथ उन्होंने बैठक की। बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने पीपीटी प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महा अभियान (पीएम जनमन), धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान एवं आदी कर्म योगी अभियान के तहत रामगढ़ जिले में हो रहे कार्यों की विस्तार से जानकारी दी गई।

समीक्षा बैठक के दौरान संयुक्त सचिव ने दिए निर्देश

पीएम जनमन योजना के तहत हो रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए संयुक्त सचिव ने अनुसूचित जनजाति और आदिम जनजाति के लाभुकों को मिल रहे आवास योजना, जल जीवन मिशन, विद्युत आपूर्ति की जानकारी ली। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप शत प्रतिशत लाभुकों को योजना से लाभान्वित करने का निर्देश दिया। इस दौरान संयुक्त सचिव ने लाभुकों को सामुदायिक और व्यक्तिगत वन पट्टा के लाभ से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को सामुदायिक एवं व्यक्तिगत वन पट्टा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

बैठक के दौरान जिला कल्याण पदाधिकारी ने संयुक्त सचिव को धरती आबा जनजातीय जन भागीदारी अभियान के तहत 15 जून से 15 जुलाई तक चलाए गए विशेष अभियान के तहत किए गए कार्यों की जानकारी दी। साथ ही केंद्र सरकार की ओर से हाल ही में अनुसूचित जनजाति और आदिम जनजाति के लाभुकों के लिए शुरू किए गए आदी कर्म योगी अभियान के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। अधिकारियों को बताया गया कि आदि कर्मयोगी अभियान के तहत जिला, प्रखंड, पंचायत और ग्रामीण स्तर पर मास्टर ट्रेनरों का चयन किया जाना है। उन्हें प्रशिक्षण देकर गांव में अनुसूचित जनजाति और आदिम जनजाति के लाभुकों को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिया जाना है।

बैठक के दौरान गोपनीय प्रभारी रविंद्र कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी इंदु प्रभा खलखो, जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी डॉक्टर स्वराज सहित अन्य उपस्थित थे।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top