
कानपुर, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) । स्वदेशी आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान का हिस्सा है। यह विकसित भारत के संकल्प को साकार करने और उसकी आधारशिला को सुदृढ़ करने का अभियान है। हमें विदेशी मॉडल को छोड़कर स्वदेशी मॉडल अपनाना होगा। भारत का पैसा भारत में ही लगेगा तो देश और अधिक समृद्ध होगा। देश का पैसा कारीगरों, हस्तशिल्पियों और युवाओं के हाथों में जायेगा तो देश समृद्धशाली बनेगा। यह बातें शुक्रवार को भाजपा द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के प्रदेश संयोजक बृज बहादुर ने कही।
भाजपा 25 सितंबर से 25 दिसंबर यानी तीन महीने तक आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान चलाएगी। इसमें पार्टी स्वदेशी उत्पादों को अपनाने के लिए आमजन को जागरूक करेगी। स्वदेशी उत्पादों के प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर्स को आत्मनिर्भर भारत यूथ एंबेसेडर बनाएगी। ये इन्फ्लूएंसर्स महिलाओं और युवाओं को स्टार्टअप इंडिया, मुद्रा योजना, उज्जवला, कौशल विकास जैसी सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। ये बातें भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं आत्मनिर्भर भारत अभियान के प्रदेश संयोजक बृज बहादुर ने भाजपा मुख्यालय में कानपुर उत्तर, दक्षिण एवं ग्रामीण जिला इकाई भाजपा द्वारा आयोजित आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान की कार्यशाला में कहीं।
आगे उन्होंने बताया कि भाजयुमो व महिला मोर्चा द्वारा के सम्मेलन व स्वदेशी का हस्ताक्षर अभियान 16 से 30 अक्टूबर के बीच होंगे। डॉक्टर, इंजीनियर और अधिवक्ता के प्रोफेशनल सम्मेलन और युवा मोर्चा द्वारा स्वदेशी संकल्प सेमिनार शहर के विभिन्न स्कूल, कॉलेजों व महाविद्यालयों में स्वदेशी बनाम विदेशी विषयों पर डिबेट और मॉक पार्लियामेंट एक से 15 नवम्बर के बीच होंगे। पार्टी प्रत्येक महाविद्यालय में आत्मनिर्भर भारत कॉलेज एम्बेसडर चुनकर उन्हें कैंपेन लीडर बनाएगी। ऑनलाइन क्विज, निबंध व भाषण प्रतियोगिता एक से 15 नवम्बर तक होगी।कॉलेज स्तर पर वोकल फॉर लोकल चैलेंज के तहत छात्र-छात्राएं स्वदेशी उत्पादों का उपयोग कर सोशल मीडिया पर अपने अनुभव साझा करेंगे।
एक से 15 दिसंबर तक स्ट्रीट वेंडर्स, कारीगरों व छोटे दुकानदारों के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। पार्टी व्यापारियों से केवल स्वदेशी सामान बेचने के लिए संकल्प पत्र भरवाएगी और उन्हें प्रमाण पत्र भी देगी। व्यापार प्रकोष्ठ और जनप्रतिनिधियों द्वारा स्वदेशी मेला का आयोजन किया जाएगा। सांसद, विधायक और अन्य जनप्रतिनिधि स्वदेशी उत्पादों को खरीद कर व्यापारियों को प्रोत्साहित करेंगे।
स्वदेशी मेले में भाग लेने वाले उत्पादों की #SwadeshiMela और #Ghar Ghar Swadeshi की सोशल मीडिया साइट पर ब्रांडिंग की जाएगी। एक 15 से 25 दिसंबर तक आत्मनिर्भर भारत संकल्प रथ और पदयात्रा निकाली जाएगी। पार्टी कार्यकर्ता दुर्गापूजा, दशहरा और दीपावली जैसे त्योहारी सीजन से बाजारों में जाकर व्यापारियों, दुकानदारों और ग्राहकों से संवाद कर उन्हें स्वदेशी उत्पादों को बेचने और खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
विदेशी लाइटों, रंगीन झालरों की जगह मिट्टी के दिए, स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दें। पार्टी पदाधिकारी एवं जनप्रतिनिधि बाजारों में फैक्ट्री, दुकानों, अपने वाहनों पर स्टीकर, लेटरहेड का प्रतीक चिन्ह ,प्रोफाइल फोटो, निमंत्रण पत्रों के माध्यम से भी आत्मनिर्भर भारत का संदेश देंगे।
भाजपा मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि 28 से 30 सितंबर के बीच आत्म निर्भर भारत संकल्प अभियान की मंडल स्तर पर कार्यशालाएं होंगी। दिसम्बर माह में घर-घर संपर्क अभियान चलेगा।
कार्यक्रम में स्वप्निल वरुण, नीलिमा कटियार, राधेश्याम पाण्डेय, अनुराग शुक्ला, अवधेश सोनकर, गीता गुप्ता, विजय रत्ना तोमर, मीडिया प्रभारी मनीष त्रिपाठी, अनुराग शर्मा, राजेश शुक्ला, रीता शास्त्री,एलबी पटेल, पवन दीक्षित आदि रहे।
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
