Uttar Pradesh

ऑनलाइन सीईई परीक्षा के अंतिम दिन ब्रिगेडियर ने अयोध्या के परीक्षा केंद्रों का किया निरीक्षण

ब्रिगेडियर

प्रयागराज, 10 जुलाई (Udaipur Kiran) । ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह, वीएसएम, उप महानिदेशक भर्ती (राज्य), मुख्यालय भर्ती जोन, लखनऊ ने अग्निवीर ऑनलाइन परीक्षा चरण के अंतिम दिन अयोध्या में स्थित ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन (सीईई) केंद्रों का दौरा किया।

यह जानकारी विंग कमांडर व जनसम्पर्क अधिकारी देबर्थो धर ने वृहस्पतिवार को देते हुए बताया कि यह दौरा भारतीय सेना की पारदर्शी, प्रभावी और अभ्यर्थी केंद्रित भर्ती प्रक्रिया के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन सीईई, जिसे भारतीय सेना ने दो वर्ष पूर्व शुरू किया था, भर्ती प्रक्रिया को आधुनिक बनाने की एक प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य अनियमितताओं को समाप्त करना और सभी अभ्यर्थियों के लिए एक समान एवं निष्पक्ष अवसर सुनिश्चित करना है। भर्ती प्रक्रिया का यह पहला चरण सख्त निगरानी और निर्धारित मानकों के अनुरूप सम्पन्न किया गया, जिससे इसकी अखंडता और समावेशिता सुनिश्चित हो सके।

इस दौरान, ब्रिगेडियर स्वर्ण सिंह ने परीक्षा केंद्रों की व्यवस्थाओं का गहन मूल्यांकन किया और परीक्षा दे रहे अभ्यर्थियों से संवाद किया। उन्होंने अभ्यर्थियों को अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया और उन्हें सेना की निष्पक्ष और मेरिट-आधारित चयन प्रणाली के प्रति आश्वस्त किया। उनके संवाद से न केवल अभ्यर्थियों के अनुभवों की जानकारी मिली, बल्कि यह भी स्पष्ट हुआ कि भारतीय सेना भर्ती प्रणाली को निरंतर बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। सेना भर्ती कार्यालय (एआरओ) यह सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं कि भर्ती की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन परीक्षा से लेकर अंतिम चयन तक समान, निष्पक्षता, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो।

विंग कमांडर ने बताया कि अयोध्या सहित विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन सीईई के सम्पन्न होने के साथ, अब अभ्यर्थियों के परिणामों को सुरक्षित रूप से संग्रहीत किया जाएगा और मेरिट सूची तैयार की जाएगी। जिसके आधार पर अगले चरण रैली भर्ती में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का चयन होगा। यह डिजिटल प्रक्रिया चयन प्रणाली में सटीकता और पारदर्शिता सुनिश्चित करती है। यह दौरा भारतीय सेना के उस निरंतर प्रयास का प्रतीक है जिसके तहत वह राष्ट्र सेवा की आकांक्षा रखने वाले युवाओं को समान अवसर प्रदान करने के लिए सुदृढ़ प्रणाली और आधुनिक तकनीकी उपायों को अपनाते हुए भर्ती प्रक्रिया को समयानुकूल बना रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top