
वाराणसी, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । काशी हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के चिकित्सा विज्ञान संस्थान के वरिष्ठ न्यूरो सर्जन व पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो. विजयनाथ मिश्र ने 39जीटीसी के कमांडर ब्रिगेडियर अनर्बन दत्ता से मुलाकात की। प्रो. मिश्र ने भारतीय न्यूरोलॉजी एसोसिएशन के वार्षिक अधिवेशन कार्यक्रम में आने के लिए ब्रिगेडियर अनर्बन दत्ता को न्यौता दिया और उन्हें फोटोग्राफर मनीष खत्री की कृति भज विश्वनाथम् भी भेंट की।
प्रो. मिश्र ने गुरूवार को बताया कि भारतीय न्यूरोलॉजी एसोसिएशन का वार्षिक अधिवेशन ३२ वर्षों में पहली बार बनारस में आगामी 30 अक्टूबर से दो नवम्बर के बीच हो रहा है। इस अधिवेशन में चौथे दिन, दिमागी रोगों के जन जागरण के लिए ३९ जीटीसी परिसर में देश भर के न्यूरो चिकित्सक वॉक करेंगे। इसके बाद गोरखा रेजिमेंट के वीर शहीदों को सलामी देने के साथ उन्हें नमन करेंगे। प्रो. मिश्र के अनुसार इस अवसर पर, मुख्य कार्यक्रम स्थल ताज होटल में, गोरखा रेजिमेंट के शौर्य को दर्शाते हुए एक प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी । जिसमें मुख्य आकर्षण ८ फीट ऊंचा गोरखा कैप का मॉडल होगा। इससे महान गोरखा रेजिमेंट के शौर्य को पूरे देश भर के न्यूरो चिकित्सक और विदेशों के न्यूरोलॉजिस्ट भी जानेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
