Madhya Pradesh

छतरपुर : भारी बारिश के चलते पुल पुलियां क्षतिग्रस्त, आवागमन ठप्प

छतरपुर : छतरपुर में पुल पुलियां क्षतिग्रस्त आवागमन ठप्प

छतरपुर, 13 जुलाई (Udaipur Kiran) । अत्यधिक बारिश के चलते जिले के कई मार्ग प्रभावित हैं। साथ ही विभिन्न पहुंच मार्गों के पुल पुलियों के ऊपर से पानी बह रहा है। इसी स्थिति में पैदल एवं वाहन से ऐसे रास्तों को पार न खतरनाक बना हुआ है । कलेक्टर पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिले के सभी विकास खण्डाें में राजस्व अधिकारियों द्वारा लगातार बारिश से प्रभावित मार्गो पर क्षतिग्रस्त पुलपुलियों का निरीक्षण किया जा रहा है और लोगों को सावधानी बरतने के ही साथ ही ऐसे मार्गों को बेरिकेडिंग कर बंद किया गया है। बिजावर क्षेत्र में गुलगंज से कुर्रा मार्ग बंद है। झमटुली सटई मार्ग बंद है।

ग्राम पनागर में पानी भरने पर निकासी निकासी कार्य कराया गया है। मातगुवां से बिजावर मार्ग की पुलियां क्षतिग्रस्त हाे गई है जिससे मार्ग बंद है ।मातगुवां से आगे पुल का आधा भाग क्षतिग्रस्त हाे गया है। नौगांव क्षेत्र में नेगुवां में पुल के ऊपर पानी जा रहा है। जिससे रास्ते में राजस्व एवं होमगार्ड टीम मौके पर मौजूद है। साथ है पिपरी रिपटा मार्ग में पानी होने से बेरिकेडिंग की गई है। ग्राम बंचोरा का भी निरीक्षण किया गया। स्थिति सामान्य है। छतरपुर अंतर्गत सौरा तालाब में पानी से फुल होने पर पानी निकासी खुलवाई गई है। साथ ही ग्राम पिड़पा में सिंगाड़ी नदी उफान पर है ग्रामवासियों को आने जाने के लिए मना किया गया है। उर्मिल नदी में बहाव तेज होने पर ग्राम हतना पठापुर मार्ग अवरुद्ध है। मार्ग प्रतिबंध किया गया है। ईशानगर बौड़ा मार्ग के पुलिया पर है। रास्ता प्रतिबंधित है। राजनगर अंतर्गत रनेह फॉल रोड पर स्थित नदी पुलिया उफान पर होने से रास्ता बंद है। सभी स्थानीय कर्मचारी मौके पर है। रनगुआ सिलोन मार्ग भी अवरुद्ध है। चंद्रनगर से राजगढ़ मार्ग भी बंद है। बक्सवाहा के ग्राम बम्होरी की पुलिया पर पानी होने पर बैरिकेटिंग कराई गई है।

गौरिहार अनुभाग अंतर्गत बारीगढ़ से गौरिहार मार्ग पर बलरामपुर ग्राम में स्थित खेल नदी पर पानी का बहाव पुल के नीचे है। सुरक्षा की दृष्टि से मार्ग पर बैरिकेट्स लगाया गया है। गौरिहार मतौंध मार्ग पर ग्राम खड्डी स्थित पुल के नीचे पानी का बहाव है। सरबई से बांदा मार्ग पर केन नदी का पानी पुल के पर्याप्त सीमा से नीचे बहाव है। कोई आवागमन में कोई व्यवधान नहीं है।सभी जगहों पर कोटवारों की ड्यूटी लगाई गई है। लवकुशनगर चंदला में बारिश से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है जल भराव की स्थिति सामान्य देखी जा रही है। बड़ामलहरा एवं घुवारा में बारिश होने से स्थिति सामान्य है ताे गरखुआँ पुल पर पानी की मात्रा अधिक है जहां बैरिकेडिंग से मार्ग बंद कर दिया गया है। ढडौरा से बुडेरा नाला को अस्थायी बंद किया गया है ।अ

त्यधिक बारिश होने पर उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदा से जनजीवन के अलावा लगातार बारिश होने से कृषि ,व्यापार, यातायात, बुरी तरह से प्रभावित देखा जा सकता है। कलेक्टर के निर्देशन में अत्यधिक बारिश होने पर उत्पन्न होने वाली प्राकृतिक आपदा में फंसे होने से बचाव या सहायता के लिए जिला स्तर पर बाढ़ नियंत्रण कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है। जिसका नंबर 07682.245376 है। किसी भी घटना की तत्काल जानकारी एवं सहायता के लिए संपर्क किया जा सकता है।

(Udaipur Kiran) / सौरव भटनागर

Most Popular

To Top