Uttar Pradesh

तीन दिन पहले आईं दुल्हन जेवरात व नकदी लेकर हुई फरार

पुत्र की शादी के लिए पिता 90 हजार रुपए देकर घर लाया था बहू हमीरपुर 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । तीन दिन पहले 90 हजार रुपए देकर घर लाई गई दुल्हन घर से जेवरात सहित नकदी लेकर फरार हो गई है। गुरुवार को पीड़ित के पिता ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

राठ कोतवाली के एक गांव निवासी पिता ने बताया कि तीन दिन पहले कुछ लोगों को 90 हजार रुपए देकर अपने पुत्र राहुल की शादी कानपुर नगर की एक महिला से कराई थी। राहुल कि शादी से घर वाले खुश थे। गांव वालों को प्रीतिभोज करने की तैयारी में जुटे हुए थे। बताया कि मंगलवार की रात दुल्हन दरवाजे की बाहर से कुंडी लगाकर फरार हो गई। सुबह जब स्वजन जागे तो दुल्हन न मिलने पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणों का हुजूम लग गया और भागी दुल्हन की तलाश में जुट गए। गांव से बाहर खेत में उसके कपड़े मिले। कई घंटा तक ग्रामीण ने दुल्हन की तलाश की। लेकिन वह नहीं मिल सकी। रात में दुल्हन के जाने का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। आरोप लगाया कि दुल्हन मंगलसूत्र, बिछिया, पायलें सहित 80 हजार के जेवरात और प्रीतिभोज के लिए रखे 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गई है। आरोप लगाया कि बिचौलियों ने ही महिला को फरार किया है। शादी के पहले कुछ दिन वह उन्हीं के घर रह रही थी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची डायल पुलिस ने जांच पड़ताल की। कोतवाल रामआसरे सरोज ने गुरुवार को बताया कि डायल पुलिस को सूचना दी गई थी। जांच चल रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top