Haryana

झज्जर में ईंट सप्लायर कार सवार की पीट-पीटकर हत्या

पुलिस थाना बादली।

झज्जर, 20 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के गांव बादली में कार से अपने घर लौट रहे एक व्यक्ति की कई लोगों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले में जरूरी कार्रवाई शुरू कर दी है। मृतक दो बच्चों का पिता था। जिस समय यह वारदात हुई उस समय कार में उसके साथ उसका एक दोस्त भी था।

गांव बादली में कई लोगों की पिटाई से मरे व्यक्ति की पहचान बादली निवासी कर्मवीर के रूप में हुई है। वह 33 साल का था। वह ईंट सप्लाई का काम करता था। शव को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने शनिवार को कर्मवीर के परिजनों की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कर्मवीर के साथी जयप्रकाश ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार देर रात वे अपनी कार में सवार होकर घर जा रहे थे। बादली गांव में बाईपास रोड पर लाडपुर मोड़ के निकट पहुंचे तो पीछे से आई एक गाड़ी ने उनकी कार में टक्कर मार दी। जिससे उनकी गाड़ी रुक गई । टक्कर मारने वाली गाड़ी में से छह-सात लोग उतरे, उन्होंने कार के अंदर से कर्मवीर को खींचकर बाहर निकाला और कर्मवीर पर टूट पड़े। लात घूसों और लाठी डंडों से कर्मवीर को जमकर पीटा। जयप्रकाश ने बताया कि वह कर्मवीर को छोड़ने के लिए गिड़गिड़ाता रहा लेकिन आरोपी कर्मवीर को पीटते रहे। जबरदस्त पिटाई से कर्मवीर गिर गया तो हमलावर अपनी गाड़ी में सवार होकर भाग गए। हमलावरों के चले जाने के बाद जयप्रकाश ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के आने के बाद घायल कर्मवीर को इलाज के लिए बहादुरगढ़ के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। यहां से इलाज करवा कर कुछ घंटे बाद परिजन कर्मवीर को घर ले गए। घर में कुछ देर कर्मवीर आराम से सोया, लेकिन सुबह उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने इसकी सूचना बादली थाना पुलिस को दी। पुलिस कर्मवीर के घर पहुंची और परिजनों से मामले के बारे में आवश्यक पूछताछ कर, शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल झज्जर पहुंचाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। बादली थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया कि इस मामले में छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / शील भारद्वाज

Most Popular

To Top