HimachalPradesh

मंडी के लडभड़ोल-सांडापतन मार्ग में भ्रां लोअर रेन शेल्टर के समीप धंसी सड़क, यातायात बाधित

सड़क धंसने से बना गड्ढा।

मंडी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । मंडी जिला के लडभड़ोल-सांडापतन मार्ग में लगातार हो रही ही मूसलाधार बारिश के कारण भ्रां लोअर रेन शेल्टर के समीप सड़क पर बहुत गहरा खड्डा बन गया है और सड़क पूरी तरह से धंस गई है। जिस कारण यातायात से सचारू रूप से बंद हो गया हैं। बता दें कि 2 साल पहले भी इसी जगह पर सड़क पर भूस्खलन हुआ था और लोक निर्माण विभाग ने यहां सड़क पर मिट्टी बिछाकर लीपा पोती का काम किया था। देर रात स्थानीय कर चालक और बाइक सवार वहां पहुंचे तो उन्होंने यहां इस सड़क पर बहुत गहरा खड्ढा पड़ा हुआ देखा और मौके पर स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान संजय चैहान सहित वार्ड सदस्य वहां पहुंचे और सड़क पर पत्थर लगाकर वाहनों के लिए एक चेतावनी दी है। ताकि कोई पार करने से पहले देखें। बिना देखे पर करने पर बहुत बड़ा हादसा हो सकता है।

बता दें कि यही मार्ग संधोल हमीरपुर सहित धर्मपुर को भी जोड़ता है। भ्रां के निवासियों आदि ने बताया कि इस मुख्य मार्ग बंद हो जाने से स्कूली बच्चों सहित सरकारी नौकरी पेशा लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और इस कारण सभी बस रूट भी बंद हो गए हैं। उन्होंने इस मार्ग को जल्द खोलने की लोक निर्माण विभाग से मांग की हैं।

उधर, ऊटपुर पंचायत प्रधान संजय चैहान ने बताया कि भ्रां लोअर रेन शेल्टर के पास सड़क धंस चुकी है और रात को लोग सफर करने से बचे और लोक निर्माण विभाग इस जगह का निरीक्षण भी करें और जल्द ही इसे ठीक करें। इस बार में लोक निर्माण विभाग उपमंडल लडभड़ोल के सहायक अभियंता पवन गुलेरिया ने बताया कि मार्ग बंद होने की जानकारी उन्हें मिली है और मौके पर जायजा लिया गया और एक सप्ताह के भीतर इस मार्ग को बहाल करने का प्रयास विभाग करेगा।

—————

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top