Assam

गुवाहाटी के आसमान में आज दिखेगा भारतीय वायुसेना का शौर्य

Air force Image

गुवाहाटी, 09 नवम्बर (Udaipur Kiran) । भारतीय वायुसेना (आईएएफ) रविवार काे गुवाहाटी के आसमान में अपने जांबाज पायलट के द्वारा शानदार फ्लाइंग डिस्प्ले प्रस्तुत करने जा रही है, जो देश की वायु शक्ति, सटीकता और गौरव का प्रतीक होगा।

शक्तिशाली सी-17 ग्लोबमास्टर से लेकर स्वदेशी तेजस और फुर्तीले मिराज-2000 के साथ ही अत्याधुनिक राफेल तक हर विमान भारत की ताकत, कौशल और सम्मान का परिचायक बनेगा।

भारतीय वायुसेना द्वारा आयोजित यह विशेष कार्यक्रम शहरवासियों और विमान प्रेमियों के लिए एक रोमांचक दृश्य अनुभव होगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इस अद्भुत एयर शो को न चूकें, जब गुवाहाटी के आसमान में भारतीय वायुसेना के जेट गर्जन करेंगे और “नो योर सेंटिनल्स” की भावना को साकार करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश