Haryana

हिसार :शोरूम में घुसा बरसात का पानी, लाखों का ब्रांडेड सामान हुआ खराब

शोरूम में घुसे बरसात के पानी में तैरता सामान।

अर्बन एस्टेट स्थित शॉपिंग जोन के बेसमेंट में भरा बरसाती पानीहिसार, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । मॉडल टाउन स्थित शॉपिंग जोन शोरूम में गत रात्रि हुई तेज बारिश के चलते भारी मात्रा में पानी घुस गया। रात को काफी पानी शोरूम की बेस्मेंट में भर गया। सुबह जब दुकान के स्वामी ने शोरूम खोला तो उसमें जमा पानी और लाखों रुपये के बैंडेंड सामान को पानी में तैरते हुए देखकर उसके होश उड़ गए। शोरूम के मालिक ने तुंरत अपने पूरे स्टाफ को बुलवाया और पानी को निकालने की कोशिश की लेकिन पानी अधिक होने के कारण पानी नहीं निकल पाया। शोरूम के मालिक दिनेश ने शुक्रवार काे बताया कि उनके शोरूम में विभिन्न ब्रांड्स के महंगे प्रोडक्ट हैं जिनमें कपड़े, जूते व अन्य सामान शामिल है। सुबह शोरूम खोलने पर देखा तो विभिन्न ब्रांड्स का कीमती सामान पानी में तैरता हुआ मिला। उन्होंने बताया कि इसके चलते उन्हें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है और पानी अभी भी शोरूम में खड़ा है। उन्होंने कहा कि शहर में भारी बारिश के कारण सडक़ों पर भी कई-कई फिट पानी जमा हुआ है और पूरी की पूरी गाडिय़ां व बाइक बारिश के पानी में डूब गई। बेस्मेंट में होने के कारण बरसात का पानी शोरूम में घुस गया जिस कारण उन्हें भारी नुकसान हुआ है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top