Madhya Pradesh

शहडोल: रायपुर से मैहर जा रही बस का ब्रेक फेल, ट्रक ने रोका 50 कांवड़ियों की जान बची

हादसे के बाद खडी बस के कांच के शीशे टूट गए

शहडोल, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के पथखई घाट में शनिवार की शाम एक बड़ा हादसा उस समय टल गया, जब रायपुर से कांवड़ियों को लेकर मैहर जा रही बस का ब्रेक फेल हो गया। बस अनियंत्रित होकर घाटी की ओर तेजी से बढ़ रही थी, लेकिन सामने से आ रहे ट्रक चालक की सूझबूझ से सभी यात्रियों की जान बच गई। घटना सिंहपुर थाना क्षेत्र के पथखई घाट पर हुई।

जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ के रायपुर से मैहर देवी के दर्शन के लिए जा रही बस क्रमांक CG-07-BW-2738) में 50 से अधिक यात्री सवार थे, जिनमें महिलाएं, पुरुष और बच्चे शामिल थे। जैसे ही बस पथखई घाट पर पहुंची, उसका ब्रेक अचानक फेल हो गया और वह अनियंत्रित होकर घाटी की ओर लुढ़कने लगी।

इसी दौरान रीवा से छत्तीसगढ़ की ओर जा रहा एक ट्रक सामने से आ रहा था। ट्रक चालक ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए अपनी जान की परवाह न करते हुए ट्रक चालक ने बहादुरी दिखाते हुए ट्रक को बस के सामने सटा दिया। इससे बस ट्रक से टकराकर रुक गई और खाई में गिरने से बच गई। हादसे में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया, लेकिन सभी यात्री सुरक्षित हैं। मौके पर पहुंची सिंहपुर पुलिस ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी और तत्काल टीम को रवाना किया गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, पथखई घाट पर आए दिन हादसे होते रहते हैं क्योंकि यहां वाहन तेज गति से चलते हैं और मोड़ काफी खतरनाक हैं। इस बार ट्रक चालक की सूझबूझ और साहस से एक बड़ी त्रासदी टल गई।

थाना परिसर में कांवड़ियों के लिए हुई चाय-नाश्ते की व्यवस्था

पुलिस ने कांवड़ियों को थाना परिसर में लाकर उनके लिए चाय-नाश्ते की व्यवस्था की। दूसरी बस की व्यवस्था होने तक सभी को वहीं आराम करने दिया गया। बाद में उन्हें दूसरी बस से सुरक्षित उनकी यात्रा के लिए रवाना किया गया। कांवड़ियों ने ट्रक ड्राइवर की सूझबूझ और साहसिकता के लिए आभार जताया। पुलिस ने भी ट्रक चालक की बहादुरी की सराहना की और कहा कि उसकी तत्परता से कई लोगों की जान बच गई।

(Udaipur Kiran) / राजेश शुक्ला

Most Popular

To Top