
लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन का 41वां द्विवार्षिक अधिवेशन
लखनऊ,23 अगस्त (Udaipur Kiran) । रवीन्द्रालय प्रेक्षागृह लखनऊ में उत्तर प्रदेश लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के 41वें द्विवार्षिक अधिवेशन का उद्घाटन प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने दीप प्रज्वलित कर किया।
इस अवसर पर अपने सम्बोधन में ब्रजेश पाठक ने कहा कि केन्द्र में मोदी और राज्य में योगी के नेतृत्व में सरकार सर्व समाज के लिए काम कर रही है। देश विकास के पथ पर अग्रसर है। मिनिस्टीरियल संवर्ग की भूमिका कई मायनों में काफी महत्वपूर्ण है। आपके मांग पत्र को आज ही वाट्सअप तथा व्यक्तिगत रूप से पहुंचने तथा इनके निराकरण के लिए मैं सेतु की भूमिका निभाऊंगा। आपके अधिवेशन की सफलता की कामना करता हूॅ।
अधिवेशन में उ.प्र. लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पद्मनाभ त्रिवेदी, महामंत्री जे.पी. पाण्डेय और वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत गुर्जर ने उन्हें सात सूत्रीय मांग पत्र सौपा। अधिवेशन को सम्बोधित करते हुए प्रमुख अभियंता विकास एवं विभागाध्यक्ष इं. ए.के. द्विवेदी ने कहा कि संगठन जाति पाति से ऊपर उठकर बनता है। संगठन व्यक्ति हित के लिए नहीं समाज हित के लिए बनाया जाता है। हमारी पहचान हमारे कर्मों से होती है। कर्म हमें यश और सम्मान दिलाते हैं। मैं वचन देता हूं कि आपको मेरे स्तर पर कभी निराशा हाथ नहीं लगेगी। मेरे स्तर पर कभी कोई काम नहीं रूकेगा।
अधिवेशन को राष्टीय अध्यक्ष एनएएमओपीएस डा. मन्जीत पटेल, संरक्षक सुरेन्द्र लाल श्रीवास्तव ने सम्बोधित करते हुए कहा कि संगठन की शक्ति सदस्यों में निहित है। संगठन में सदस्यों की अहम भूमिका होती है।
अधिवेशन में उत्तराखण्ड लोनिवि के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत, इन्टरनेशनल जूडो फेेडरेशन के उमेश कुमार , डिप्लोमा महासंघ अध्यक्ष इं. एच.एन. मिश्रा, डिप्लोमा लोनिवि के इं. एन.डी. इं. श्रवण कुमार, पार्षद अमित चौधरी, सुनील भसीन, यूपी सिंह, क्रांति सिंह सहित प्रदेश भर से आए उ.प्र. लोक निर्माण विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन पदाधिकारी, सदस्य एवं अन्य घटक संघों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।———–
(Udaipur Kiran) / बृजनंदन
