

उत्तर प्रदेश, 19 सितंबर,जौनपुर (Udaipur Kiran) ।
उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह में आयोजित प्रदर्शनी और सेल्फी प्वाइंट का फीता काटकर उद्घाटन किया। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने जिला प्रशासन के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के 2047 में विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने के लिए विभिन्न गरीब कल्याणकारी योजनाएं संचालित हैं।
उपमुख्यमंत्री द्वारा प्रदर्शनी में पुलिस विभाग, बैंक, नगरीय विकास अभिकरण, युवा रोजगार, होम्योपैथी विभाग, आयुष स्वास्थ्य शिविर, कृषि, विद्युत, बेसिक शिक्षा, उद्यान, खाद्य एवं रसद विभाग, वन विभाग, पशुपालन विभाग सहित अन्य विभागों द्वारा लगाए गए स्टाॅल का अवलोकन किया और विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान उपमुख्यमंत्री द्वारा विश्वकर्मा सम्मान योजनान्तर्गत नेहा को सिलाई मशीन दिया गया। उप मुख्यमंत्री द्वारा गुड़िया और फरजाना की गोदभराई की गयी। सृष्टि और जुनैशा खाॅ का अन्नप्राशन कराया गया। दिव्यांग शाहगंज निवासी अमरु को व्हीलचेयर दिया गया ।
जिला पंचायत राज विभाग के सफाईकर्मी केसरी द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। दीपिका विश्वकर्मा द्वारा रश्मिरथी का पाठ किया गया। सीएम युवा उद्यमी योजना में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शाखा प्रबंधकों रागिनी गौतम, लवकुश, ललिता ओझा, सुनील, श्रवण, गायकवाड और लाभार्थियों राखी साहू और रोजी फातिमा सहित अन्य को उपमुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित किया गया।
आयुष्मान भारत जन आरोग्य योजना से अच्छादित लाभार्थी प्रमिला देवी, रामआसरे सहित अन्य को आयुष्मान कार्ड व क्षय रोगियों को पोषण पोटली दिया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चन्द्र यादव, राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी, एमएलसी बृजेश सिंह, विधायक रमेश चंद्र मिश्र, जिलाधिकारी डा. दिनेश चंद्र, पुलिस अधीक्षक डा.कौस्तुभ आदि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / रवीन्द्र कुमार मिश्र
