
अररिया 07 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) ।
बिहार राज्य पेंशनर समाज के फारबिसगंज अनुमंडल इकाई की मासिक बैठक स्थानीय पेंशनर भवन में मंगलवार को आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता सभापति उमेश प्रसाद वर्मा और संचालन संयुक्त सचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान एवं हरिशंकर झा ने संयुक्त रूप से किया।
सचिव मधुसूदन मंडल ने आय व्यय की लेखा जोखा प्रस्तुत किया।जिसके बाद सभापति उमेश प्रसाद वर्मा ने सदस्यों की संख्या बढ़ाने पर जोर दिया। मौके पर सेवानिवृत शिक्षक प्रदीप कुमार राय ने सदस्यता ग्रहण की।बैठक में नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर मंथन किया गया। दरअसल वर्तमान कार्यकारिणी का कार्यकाल 2 नवंबर को समाप्त हो रहा है।अत: उसी दिन 2 नवंबर को नए सिरे से कार्यकारिणी का चयन किया जाएगा।
कार्यकारिणी चुनाव को लेकर मतदाता सूची तैयार की गई।
मौके पर सभापति उमेश प्रसाद वर्मा, सचिव मधुसूदन मंडल, उपसचिव सह मीडिया प्रभारी विद्यानंद पासवान, योग नारायण दास, शांति कुमारी, हरिशंकर झा, प्रो. दिलीप कुमार अग्रवाल, विमल कुमार मंडल, सूर्यकांत ठाकुर, सुर्यनारायण पटेल, विनोद कुमार तिवारी, इन्द्रानंद दास, बटेशनाथ झा, ललित कुमार यादव, जगन्नाथ मंडल, रायमंड सोरेन,रामनारायण झा, गौरीशंकर प्रसाद, अशोक कुमार रामदास, रामप्रकाश यादव, कृष्णानंद ठाकुर आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
