Bihar

ब्राह्मण फेडरेशन ने रोशन झा पर जानलेवा हमले के आरोपित की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की

अररिया फोटो:ब्राह्मण फेडरेशन के सदस्य पीड़ित के आवास पर

अररिया, 29 सितम्बर(Udaipur Kiran News) ।

भारत-नेपाल सीमा से सटे नरपतगंज प्रखंड एवं बसमतिया थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या चार निवासी नारायण झा के पुत्र रोशन झा पर 21 सितंबर को हुए जानलेवा हमले के मामले में ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन की टीम ने परिजनों से सोमवार को मुलाकात की और पीड़ित के स्वास्थ्य की जानकारी लेते हुए घटना की जानकारी ली।

ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के नेतृत्व में गई टीम ने पुलिसिया कार्रवाई को लेकर बसमतिया थाना पहुंचकर थानाध्यक्ष सुनील कुमार से कार्रवाई को लेकर जानकारी ली और एक सप्ताह से अधिक समय बीत जाने के बावजूद आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर दुख व्यक्त किया और कार्रवाई सुनिश्चित नहीं होने पर इस मामले को लेकर वरीय अधिकारियों से बात करने और मामले को लेकर जनांदोलन की धमकी दी।

रोशन झा पिता नारायण झा सिराज खान के किराना दुकान में दो वर्षों से काम कर रहा था। एक वर्ष से मजदूरी बकाया था। अपने मेहनताना को लेकर जब उन्होंने दुकान मालिक को कहा तो विवाद शुरू हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर शांत करा दिया। इसी बात को लेकर सिराज खान के पुत्र मेराज खान ने कई युवकों के साथ मिलकर रोशन झा पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। चाकू को पेट में घोंपकर हत्या की कोशिश की। गंभीर रूप से जख्मी रोशन झा दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाजरत हैं।

मामले में पुलिसिया कार्रवाई की शिथिलता की जानकारी मिलने के बाद ऑल बिहार ब्राह्मण फेडरेशन के जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर के नेतृत्व में बसमतिया पहुंची।जहां ब्राह्मण समाज की ओर से उनका स्वागत किया गया।उसके बाद टीम परिजनों के साथ बसमतिया थानाध्यक्ष से मुलाकात कर मामले सहित कार्रवाई को लेकर जानकारी ली।

मौके पर जिलाध्यक्ष सुबोध मोहन ठाकुर ने बताया कि थानाध्यक्ष ने आरोपित के नेपाल भाग जाने की बात कही।जिसको लेकर फेडरेशन की ओर से आरोपी पर सरेंडर को लेकर दबाव बनाने हेतु कुर्की जब्ती की प्रक्रिया अपनाने को कहा गया।जिस पर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने सकारात्मक प्रयास का आश्वासन फेडरेशन के सदस्यों को दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top