Uttrakhand

ब्रह्माकुमारीज ने मेयर को राखी बांधकर दिलवाया बुराई छोड़ने का संकल्प

राखी बंाधते हुए

हरिद्वार, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के रुड़की सेवा केंद्र की प्रभारी बीके गीता ने सोमवार को नगर निगम रुड़की की मेयर अनिता देवी अग्रवाल व उनके पति भाजपा नेता ललित मोहन अग्रवाल को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी बांधी। इस मौके पर गीता ने उन्हें ईश्वरीय संदेश व सौगात देकर उनसे बदले में कोई एक बुराई छोड़ने का संकल्प लिया, ताकि उनके जीवन मे शांति, सुख व खुशी आ सके। बीके गीता ने उन्हें राजयोग के अभ्यास के लिए ब्रह्माकुमारीज सेवा केंद्र पर आने का निमंत्रण दिया, जहां निशुल्क रूप से राजयोग का आध्यात्मिक प्रशिक्षण दिया जाता है, ताकि मनुष्य तनावमुक्त रहकर आत्मबोध के रास्ते परमात्मा शिव से जुड़ सके। इस अवसर पर संस्था की ब्रह्माकुमारी बहन दीपिका भी मौजूद रही।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top