Jharkhand

ब्रह्माकुमारी बहनों ने अधिवक्ताओं को बांधी राखी

रांची, 1 अगस्त (Udaipur Kiran) । ब्रह्माकुमारी संस्‍थान की केंद्र संचालिका ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन के नेतृत्व में मंगलवार को रांची बार एसोसिएशन सभागार में राखी बांधने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी की बहनों ने अधिवक्ताओं को रक्षासूत्र बांधकर पवित्रता, आत्म-संयम और ईश्वरीय सुरक्षा का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत एसोसिएशन के सचिव संजय विद्रोही, संयुक्त सचिव अभिषेक भारती, अनूप झा, अवध किशोर सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों को राखी बांधकर की गई। इसके बाद सभी अधिवक्ताओं को रक्षासूत्र बांधा गया।

मौके पर ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि राखी केवल रेशमी धागा नहीं, बल्कि आत्मिक जागरूकता और आध्यात्मिक चेतना का प्रतीक है, जो व्यक्ति को विकारों और नकारात्मकता से बचाकर पवित्रता की ओर ले जाता है। जब धरती पर अधर्म और अशांति का बोलबाला होता है, तब परमात्मा स्वयं अवतरित होकर मानव आत्माओं को ईश्वरीय मर्यादाओं में बांधते हैं। यही रक्षाबंधन की आध्यात्मिक व्याख्या है।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन के सचिव संजय विद्रोही ने कहा कि प्रेम, सद्भावना और अध्यात्म की शक्ति से ही समाज की जटिल समस्याओं का समाधान संभव है। जब मनुष्य का मनोबल मजबूत होता है तो वह न केवल व्यक्तिगत जीवन में बल्कि समाज में भी परिवर्तन ला सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

Most Popular

To Top