
प्रयागराज, 08 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा रक्षाबंधन का पावन त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। ब्रह्माकुमारी बहनों ने शुक्रवार को शहर के गणमान्य नागरिकों, अस्पताल के मरीजों तथा जेल के कैदियों को राखी बांधी।
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी बहनों ने शहर के तमाम गणमान्यजनों विधायक दीपक पटेल, उद्योगपति विद्रुप अग्रहरि, प्रयागराज के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ए के तिवारी एवं प्रधानाचार्य, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज डॉक्टर ए के पांडे सहित मेडिकल कॉलेज के तमाम डॉक्टरों को राखी बांधी। इस अवसर पर केंद्रीय कारागार एवं जिला कारागार नैनी में भी जेल अधीक्षक एवं जेलरों सहित कारागार के कैदी बंधुओं के लिए राखी का कार्यक्रम रखा गया।
इस दौरान रक्षाबंधन का आध्यात्मिक अर्थ बताते हुए ब्रह्माकुमारीज की क्षेत्रीय निर्देशिका मनोरमा दीदी ने कहा कि रक्षाबंधन परमात्मा के साथ हमारे उस पवित्र बंधन का प्रतीक है, जिससे जीवन में पवित्रता आती है एवं हम सभी आत्माएं परमात्मा के छत्रछाया में आने से सुरक्षित हो जाती हैं। क्योंकि वास्तविक रक्षक और संरक्षक तो परम शक्तिमान परमात्मा ही है।
बहन द्वारा भाई की कलाई पर बांधा गया रक्षा सूत्र केवल एक रेशम का धागा नहीं परंतु संसार की समस्त स्त्रियों की तरफ से पुरुषों को बांधा गया वह बंधन है, जिसमें बहन भाई से अपेक्षा करती है कि जिस श्रेष्ठ दृष्टि से वह अपनी बहन को देखता है उसी तरह संसार की हर नारी को देखेगा। जिससे समाज में स्वतः ही समभाव एवं सुरक्षा का भाव जागृत हो जाता है। कार्यक्रम में डॉ रेणुका जायसवाल, शैलजा, शालिनी, प्रियंवदा, श्रद्धा सहित तमाम बहनें उपस्थित रहीं।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
