
रांची, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । हरमू स्थित ब्रह्माकुमारी संस्थान के सेवा केन्द्र की ओर से दादी प्रकाशमणी की स्मृति दिवस विश्व बंधुत्व दिवस के अवसर पर गुरुवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । मौके पर केन्द्र संचालिका निर्मला बहन ने बताया कि संस्था ने इस वर्ष मानवता की सेवा के लिए एक लाख यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा है। इसी क्रम में आगामी 24 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे से शिविर का आयोजन चौधरी बगान सेवा केन्द्र में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि इस अवसर पर प्रसिद्ध अधिवक्ता आनंद पसारी भी उपस्थित रहेंगे, जिन्होंने अब तक 139 बार रक्तदान कर मिसाल कायम की है। उन्हें इस सेवा कार्य करने के लिए राष्ट्रपति सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। निर्मला बहन ने कहा कि रक्तदान जीवन बचाने का सबसे बड़ा पुण्य का काम है, इससे इम्युनिटी बढ़ती है और हृदयाघात, कोलेस्ट्रॉल और कैंसर जैसी बीमारियों से बचाव होता है। उन्होंने युवाओं, महिलाओं और सभी नागरिकों से इस अभियान में जुड़ने की अपील की।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
