
पौड़ी गढ़वाल, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पौड़ी दीपों के त्योहार दीपावली के शुभ अवसर पर बीआर मॉर्डन स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस दौरान इंटर हाउस खेलकूद स्पर्धाएं भी आयोजन किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, म्यूजिकल चेयर, टीटी, गोलाफेंक व क्रिकेट आदि खेलों का आयोजन किया गया। सभी प्रतिभागियों ने पूरे जोश और खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया। रंगोली प्रतियोगिता में कक्षा 12 कॉमर्स की वैदेही, जानवी, प्रतिभा, मेघा के समूह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद प्रतियोगिताओं में बालक वर्ग वॉलीबॉल में शिवाजी हाउस विजेता रहा। बालिका वर्ग वॉलीबॉल में रमन हाउस विजेता रहा। बालिका वर्ग क्रिकेट में रमन हाउस विजेता रहा। इंटर हाउस खेलकूद प्रतियोगिताओं में रमन हाउस का दबदबा रहा और प्रतियोगिता का ओवरआल विजेता रमन हाउस को घोषित किया गया।
इस मौके पर स्कूल के प्रधानाचार्य दामोदर प्रसाद ममगांई, पीएस पंवार, आरएस नेगी, शशि भूषण नौटियाल, बीएस खत्री, पूरन सिंह रावत, आरती असवाल आदि शामिल रहे। वहीं, लोक पर्व बग्वाल छोटी दीपावली के अवसर पर भाजपा जिला कार्यालय में दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाध्यक्ष कमल किशोर रावत की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, इस अवसर पर जिला कार्यालय में कीर्तन भजन आयोजित किए गए और मिष्टान्न वितरण किया गया।
जिलाध्यक्ष कमल किशोर ने सभी को दीपावली की बधाई दी। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष मधु खुगशाल, जिला मंत्री क्रांति किशोर नेगी, मंडल अध्यक्ष संतोष चंदोला, लक्ष्मण डुकलान,मंडल महामंत्री स्वप्निल धस्माना, ललित नेगी, नीलम ध्यानी जुयाल, बबीता रावत, संगीता डोभाल, ज्योति सुंदरियाल, शिवानी केमनी आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
