Uttrakhand

शिक्षकों का कार्य बहिष्कार नौंवे दिन भी जारी

-राजकीय शिक्षक संघ ने सरकार पर लगाया उपेक्षा का आरोप

-वर्षों से पदोन्नति व स्थानांतरण के इंतजार में कई शिक्षक

रुद्रप्रयाग, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । प्रधानाचार्य पद पर सीधी भर्ती के विरोध और विभागीय स्तर पर पदोन्नति व स्थानांतरण की मांग के लिए माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर शिक्षकों का कार्य बहिष्कार नौंवे दिन भी जारी रहा। इस दौरान शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने-अपने विद्यालय में धरना देते हुए सरकार व विभाग से मांगपूर्ति की मांग की।

बुधवार को मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय में धरना दिया जाएगा। बीते 18 अगस्त से माध्यमिक शिक्षक मांगों के लिए कार्य बहिष्कार पर हैं। इस दौरान छात्र-छात्राएं नियमित विद्यालय पहुंच रहे हैं। शिक्षकों के धरने पर होने के चलते छात्र-छात्राएं स्वयं ही पढ़ाई कर रहे हैं।

राजकीय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष आलोक रौथाण ने बताया कि जनपद में सभी माध्यमिक शासकीय व अशासकीय विद्यालयों में शिक्षक-शिक्षिकाएं कार्य बहिष्कार पर हैं। कार्य बहिष्कार के बावजूद छात्र-छात्राओं की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। साथ ही कई बार कक्षाओं का निरीक्षण करते हुए उन्हें 17 अगस्त तक हुई पढ़ाई को स्वयं पुन: पढऩे के लिए कहा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि उत्तराखंड सरकार माध्यमिक शिक्षक-शिक्षिकाओं के हितों की अनदेखी कर रही है। कई शिक्षकों को एलटी व प्रवक्ता संवर्ग में 20 से 25 वर्ष हो गए हैं, लेकिन उन्हें पदोन्नति नहीं मिल पाई है। साथ ही कई शिक्षक-शिक्षिकाओं को एक ही विद्यालय में 15 से 20 वर्ष हो गए हैं। उन्हें अनिवार्य स्थानांतरण का भी लाभ नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि बुधवार को मांगपूर्ति के लिए मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय रुद्रप्रयाग में धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top