
गुवाहाटी/हैदराबाद, 1 जुलाई (Udaipur Kiran) । हैदराबाद में आयोजित महिला राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में असम की स्टार बॉक्सर लवलीना बरगोहाईं ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया।
टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता लवलीना बरगोहाईं ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में अपनी प्रतिद्वंद्वी को हराकर स्वर्ण पदक हासिल किया।
इस जीत के जरिए लवलीना ने देश में महिला मुक्केबाज़ी के क्षेत्र में एक बार फिर से एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर स्थापित किया। आम जनता और खेल जगत से लवलीना को बधाइयों का तांता लग गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
