RAJASTHAN

सांवलिया सेठ को भेंट किया सवा दो किलो चांदी से बना बॉक्स

चित्तौड़गढ़ जिले के श्री सांवलियाजी मंदिर में एक भक्त ने चांदी का बॉक्स भेंट किया।

चित्तौड़गढ़, 24 अगस्त (Udaipur Kiran) । मेवाड़ के सुप्रसिद्ध कृष्णधाम श्री सांवलियाजी में अपनी मनोकामनाएं पूरी होने पर एंटीक वस्तुएं भेंट करते हैं। इसी के तहत रविवार को को एक भक्त ने बहुएं सांवलिया सेठ को चांदी से बना बॉक्स भेंट किया गया। चांदी के बॉक्स का वजन 2 किलो 200 ग्राम है। यह श्रद्धालु परिवार को लेकर गाजे बाजे के साथ मंदिर पहुंचा और भेंट दी।

जानकारी के अनुसार अहमदाबाद के एक श्रद्धालु परिवार के द्वारा रविवार को भगवान श्री सांवलिया सेठ को एक चांदी का बॉक्स भेंट किया गया। श्रद्धालु ने लकड़ी से बॉक्स का निर्माण करवाया। इस पर 02 किलो 200 ग्राम चांदी चढ़ाई गई। लकड़ी सहित चांदी का कुल वजन 20 किलो बताया गया। यहां राज भोग आरती के समय श्रृद्धालु ने अपने परिजनों सहित बाजे गाजे से शोभायात्रा निकालते हुए भगवान श्री सांवलिया सेठ के मंदिर में पहुंच कर चांदी का बॉक्स भेंट किया। श्रद्धालु ने मंदिर मंडल के भेंट कक्ष कार्यालय में पहुंच कर यह चांदी का बॉक्स भेंट किया। चांदी का बॉक्स भेंट करने पर श्री सांवलियाजी मंदिर मंडल के द्वारा श्रृद्धालु को उपरना पहना कर तथा भगवान श्री सांवलिया सेठ का प्रसाद व छवि भेंट कर स्वागत किया। बताया गया है कि श्रद्धालु के मकान बनने की मनोकामना पूरी हुई तो चांदी का यह बॉक्स चढ़ाया।

शनि अमावस्या के बाद रविवार को भी उमड़ी भीड़

जानकारी में सामने आया कि शनिवार के दिन शनि अमावस्या थी। इससे निकट स्थित शनि महाराज तीर्थ स्थल पर भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे थे। वहीं शनि अमावस्या और अवकाश के चलते श्री सांवलियाजी मंदिर में भारी भीड़ थी। ऐसे में संभावना जताई जा रही थी रविवार को भीड़ थोड़ी कम होगी। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शनिवार के मुकाबले रविवार को और ज्यादा भीड़ श्रद्धालुओं की देखने को मिली। ऐसे में मंदिर प्रशासन को कड़े बंदोबस्त करने पड़े। इसके अलावा आसपास के पुलिस थानों का जाप्ता भी व्यवस्थार्थ तैनात किया गया।

श्रद्धालुओं से मारपीट का भी वीडियो वायरल

इधर, श्री सांवलियाजी में भारी भीड़ के बीच सोशल मीडिया पर श्रद्धालुओं के साथ मारपीट का एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है। यह वीडियो मंदिर से बाहर की ओर यशोदा विहार धर्मशाला के यहां का बताया गया है, जो कि शनिवार का है। इसमें श्रद्धालुओं के साथ कुछ दुकानदारों के मारपीट करते देखा जा रहा है। इस संबंध में मंडफिया थानाधिकारी गोकुल डांगी ने बताया कि यशोदा विहार धर्मशाला की तरफ श्रद्धालुओं के और दुकानदार के बीच बैग देने को लेकर विवाद हुआ था। मारपीट की सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची थी। दोनों पक्षों को पुलिस थाने लेकर आई। लेकिन दोनों ने ही पुलिस कार्रवाई से इनकार कर दिया। दोनों ही पक्षों की ओर से लिखित में कार्रवाई नहीं करने को लेकर रिपोर्ट दी है। इसके बाद पुलिस ने दोनों ही पक्षों को छोड़ दिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अखिल

Most Popular

To Top