
जेवर उतरवाए, हाथों-गले में पहने धागों को काटा
जोधपुर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से आयोजित की जा रही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा के दूसरे दिन भी सख्ती दिखाई दी। परीक्षा का आज दूसरा दिन था। इसमें अभ्यर्थियों की सुरक्षा तथा अनुशासन बनाए रखने के लिए कड़े इंतजाम किए गए। कुछ स्कूलों में निजी सुरक्षा कर्मी और बाउंसर भी तैनात किए गए है। परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को प्रवेश देने से पहले कड़ी जांच की गई। इस दौरान कई परीक्षार्थियों के हाथ में बंधे धागे काटे गए और महिला परीक्षार्थियों के नाक फीणी और बालियां खोली गई।
95 परीक्षा केंद्र बनाए गए, बाउंसर तैनात :
जोधपुर में परीक्षा के लिए 95 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर समय पर पहुंचना बेहद जरूरी था। कई परीक्षार्थियों ने अंतिम समय पर दौडक़र प्रवेश लिया। परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले सभी परीक्षा केंद्रों के गेट या फाटक बंद कर दिए गए। एक मिनट भी लेट आए अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल नहीं हो सके। बाद में कई बार आग्रह करने पर भी उन्हें प्रवेश नहीं मिला। शास्त्री नगर स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में कड़ी जांच पड़ताल के बाद प्रवेश दिया गया। यहां गेट पर तैनाती स्टाफ की तरफ से डॉक्यूमेंट की जांच की। उसके बाद पुलिस के जवान और वहां तैनात प्राइवेट सिक्योरिटी के लोगों ने जांच के बाद अंदर प्रवेश दिया। किसी भी तरह मेटल इत्यादि को बाहर ही रखवाया गया। यहां पर पुलिस कर्मियों के साथ-साथ बाउंसर भी तैनात किए गए हैं। महिला कैंडिडेट्स को कानों की बालियां, कल्चेर उतारने के बाद ही प्रवेश मिला। जबकि पुरुष अभ्यर्थियों को फुल आस्तीन की शर्ट पहनने पर प्रवेश नहीं दिया गया। हाथों और गले में पहने धागों को कैंची से काटा गया।
यातायात व्यवस्था चरमराई, बसों व रेलों में भीड़
चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भर्ती परीक्षा में भीड़ से शहर की यातायात व्यवस्था चरमरा गई। रेलवे स्टेशन व बस स्टैण्ड जाने वाले मार्गों में वाहनों की कतार लगती रही। वाहन रेंग-रेंगकर निकले। सुबह से ही शहर में युवाओं की भीड़ नजर आने लगी। दोपहर 12 बजे और शाम पांच बजे परीक्षा समाप्ति के बाद अभ्यर्थी ही अभ्यर्थी नजर आने लगे। बारहवीं रोड बस स्टैण्ड, भैरूजी सर्कल, रेलवे स्टेशन रोड, रेलवे स्टेशन के बाहर, पावटा सर्कल, बस स्टैण्ड और आस-पास के मार्गों पर यातायात दबाव बढ़ गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
