
-प्रशासन ने बच्चों को पहुंचाया घर
देहरादून, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । पिथौरागढ़ के धारचूला में घटखोला के पास विवेकानंद विद्या मंदिर की स्कूली बस पर पहाड़ से अचानक बोल्डर गिरने की घटना में सभी बच्चे सुरक्षित बच गए। उप जिलाधिकारी जितेंद्र वर्मा ने तुरंत मौके पर पहुंचकर बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित उनके गंतव्यों तक पहुंचाने की व्यवस्था की।
उपजिलाधिकारी ने कहा कि सभी बच्चे पूर्णतः सुरक्षित हैं, किसी भी बच्चे को किसी प्रकार की चोट नहीं आई है और अभिभावकों को सूचित कर उन्हें बच्चों को सौंप दिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार पहाड़ी से एक बड़ा बोल्डर अचानक खिसककर सड़क पर आ गिरा, जो सीधे स्कूली वाहन से टकरा गया। सौभाग्यवश, कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। उन्होंने बीआरओ, लोक निर्माण विभाग व आपदा प्रबंधन विभाग को निर्देशित किया कि संवेदनशील स्थलों की तत्काल पहचान कर वहां निरंतर निगरानी की जाए।
इसके साथ ही उन्होंने विद्यालय प्रबंधन से भी आग्रह किया कि वे विद्यार्थियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए वाहनों की नियमित जाँच करें और खतरनाक मार्गों पर विशेष सतर्कता बरतें।
—
(Udaipur Kiran) / विनोद पोखरियाल
