Uttrakhand

बोल्डर गिरने से एक आवासीय मकान क्षतिग्रस्त, 22 को खतरा

रुद्रप्रयाग, 29 जून (Udaipur Kiran) । जखोली विकासखंड के सिलगढ़ पट्टी के कंडाली गांव खतरा मंडराने लगा हुआ। गांव के ठीक ऊपर हुए भूस्खलन से 22 परिवार खतरे की जद में आ गए हैं। इस दौरान एक आवासीय मकान भी क्षतिग्रस्त हो गया है। प्रभावित परिवार को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया गया है।

शनिवार को देर रात्रि मध्यरात्रि को गांव के ऊपर भारी भूस्खलन होने लगा, जिससे मलबा और पत्थर गिरने लगे। पत्थरों के गिरने की आवाज सुनते ही ग्रामीण उठ गए और अपनी सुरक्षा के इंतजाम करने लगे। मकानों में रह रहे लोग सुरक्षित स्थानों को दौड़ने लगे। पहाड़ी से गिरे पत्थरों से भरत राम थपलियाल का आवासीय क्षतिग्रस्त हो गया। रविवार को तहसीलदार डीएल शाह टीम सहित मौके पर पहुंचे।

उन्होंने प्रभावित परिवार को राजकीय प्राथमिक विद्यालय कंडाली में व्यवस्था की गई। साथ ही राजस्व उप निरीक्षक लक्ष्मी जगवाण ने क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया। निवर्तमान क्षेत्र पंचायत निर्मला बहुगुणा ने बताया लगातार हो रही बारिश से स्थिति संवेदनशील हो गई है। इस बारे में प्रशासन को भी अवगत करा दिया गया है।

(Udaipur Kiran) / दीप्ति

Most Popular

To Top