HimachalPradesh

बाबा बालकनाथ मंदिर के चढ़ावे में गबन के आरोप में दोनों आरोपी एक दिन की पुलिस रिमांड पर

हमीरपुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तरी भारत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल बाबा बालकनाथ मंदिर दियोटसिद्ध में श्रद्धालुओं द्वारा दिए गए चढ़ावे की राशि में गबन का मामला सामने आया है। इस गंभीर मामले में मंदिर के दो कर्मचारियों एक कनिष्ठ सहायक और एक लेखाकार को आरोपी बनाया गया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय बड़सर में पेश किया, जहाँ से उन्हें एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया।

गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान कनिष्ठ सहायक केशव दत्त और लेखाकार गुरचैन सिंह के रूप में हुई है। इन पर मंदिर में आने वाली नकद राशि और अन्य भेंटों का हिसाब-किताब करते समय बड़ी रकम के गबन का आरोप है।

यह मामला उस समय सामने आया जब मंदिर प्रबंधन को चढ़ावे के रिकॉर्ड और वास्तविक संग्रह में भारी अंतर नजर आया। प्रारंभिक जांच में ही हेराफेरी की पुष्टि हो गई जिसके बाद मंदिर प्रशासन ने पुलिस को सूचित किया।

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत से एक दिन की रिमांड प्राप्त की गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस दौरान गबन के सभी पहलुओं की गहराई से जांच करेगी और यह पता लगाएगी कि इस मामले में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

—————

(Udaipur Kiran) / विशाल राणा

Most Popular

To Top