Uttar Pradesh

सौतेली माँ की खोज में भटकी दोनों लड़कियों ने परिजनों संग जाने से किया इनकार

हमीरपुर बाल कल्याण समिति दोनों नाबालिग लड़कियों को अयोध्या बाल कल्याण समिति को करेगी सुपुर्दहमीरपुर, 9 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सौतेली माँ की खोज में अयोध्या से भटककर हमीरपुर मुख्यालय पहुंची दो नाबालिग लड़कियों को छह दिन बाद मंगलवार को परिजन बाल कल्याण समिति के पास पहुंचे जहाँ दोनों लड़कियों ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया। भटकी लड़कियों ने पिता पर मारपीट करने का आरोप लगाया जिस पर परिजनों को बैरंग लौटना पड़ा। बाल कल्याण समिति ने अयोध्या की बाल कल्याण समिति से सम्पर्क कर दोनों लड़कियों को वहां भेजनें की तैयारी कर रही है।

अयोध्या जनपद के थाना नौराही निवासी दो नाबालिग लड़कियां अपनी सौतेली माँ की खोज के लिए बीते २ सितंबर को ट्रेन में सवार होकर कानपुर पहुंची। वहाँ से उन्होंने बस पकड़कर हमीरपुर मुख्यालय पहुंच गईं। यहां उन्होंने किसी को फोन लगवाया लेकिन फोन ना लगने पर दोनों बस स्टेण्ड समीप पंजाब एंड सिंध बैंक के बाहर बैठकर रो रहीं थीं। इस दौरान बैंक में तैनात गार्ड ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोगी पीआरडी जवान सुरेश चंद्र को बच्चियों के रोने की सूचना दी। सूचना पर मौके पर पहुंचे पीआरडी जवान सुरेश चंद्र तत्काल ट्रैफिक पुलिस के सिपाही धर्मेंद्र कुमार के पास लेकर पहुंचे जहाँ से ट्रैफिक पुलिस के सिपाही धर्मेंद्र कुमार ने चाइल्ड लाइन यूनिट को बुलाकर उनके सुपुर्द कर दिया था।

चाइल्ड लाइन यूनिट की सुपरवाइजर शिखा सोनी दोनों बच्चियों को लेकर सेंटर पहुंची थीं जहाँ उनकी काउंसलिंग की। जिस पर बड़ी लड़की ने झूठ बोलकर पहले तो गोल गोल घुमाने की कोशिश की पर बाद में उसने बताया कि उसकी माँ की बीमारी के चलते मौत हो गई थी पिता ने दूसरी शादी कर ली थी सौतेली माँ द्वारा उनको प्यार मिला था। बाद में सौतेली माँ का सोशल मीडिया के माध्यम से एक युवक से प्यार हुआ और वह उन लोगों को छोड़ कर चली गई थी। सौतेली माँ की हमीरपुर जनपद में जानकारी होने पर दोनों लड़कियां घर छोड़कर माँ की खोज में यहां आ गईं थीं। छह दिनों तक वन स्टाप सेंटर व बाल कल्याण समिति द्वारा दोनों लड़कियों को रखा गया।

मंगलवार को दोनों लड़कियों के पिता, चाचा व अन्य लोग उनको लेने तहसील परिसर स्थित बाल कल्याण समिति पहुंचे जहाँ दोनों लड़कियों ने पिता पर मारपीट करने आरोप लगा और उनके साथ जाने से इनकार कर दिया।जिस पर परिजनों को बैरंग लौटना पड़ा। वहीं बाल कल्याण समिति के न्याय पीठ विजय शंकर श्रीवास्तव ने बताया कि दोनों लड़कियों ने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया है। बताया कि मामला दूसरे जनपद का होने पर दोनों लड़कियों को अयोध्या बाल कल्याण समिति से सम्पर्क कर लिया गया है। दोनों को उन्हीं के सुपुर्द किया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top