Madhya Pradesh

दतिया: तीन तलाक देने वाला आरोपित एवं सहयोगी दोनों गिरफ्तार

दतिया: तीन तलाक देने वाला आरोपित एवं सहयोगी दोनों गिरफ्तार

दतिया, 16 सितंबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दतिया जिले के थाना कोतवाली अंतर्गत तीन तलाक देने का मामला सामने आया है। जहां पुलिस ने अरोपित एवं सहयोगी दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

कोतवाली पुलिस अपराध क्रमांक 575/25 धारा 85, 296, 3(5) बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम एवं 4 मुस्लिम महिला (अधिकार संरक्षण) अधिनियम के प्रकरण में त्वरित कार्रवाई की है।

मंगलवार को टीआई धीरेन्द्र मिश्रा ने बताया कि 15 सितम्बर सोमवार को फरियादिया द्वारा आवेदन प्रस्तुत किया गया कि, उसके ससुरालजन शादी के बाद से लगातार दहेज की मांग कर रहे हैं। दहेज की मांग पूरी न करने पर उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया। साथ ही, उसके पति अब्दुल अली द्वारा राेड पर ही तीन बार “तलाक-तलाक“ कहकर शरीयत के हिसाब से तलाक दे दिया गया।

आवेदन पर थाना कोतवाली दतिया में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपीगणों को गिरफ्त में लेकर उनके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/संतोष

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top